मधुबनी: जिले में एक लड़के ने अपनी सौतेली मां की हत्या करवा दी. हत्या के लिए युवक ने एक सुपारी किलर को पैसे दिए थे. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह जमीन विवाद है.
पुलिस को मिली कामयाबी
पूरा मामला जिले के लौकही थानाक्षेत्र का है. जहां 11 सितंबर को एक पुजारी के पत्नी की हत्या हो गई थी. पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. इसके बाद फुलपरास अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी के नेतृत्व में टीम गठन की गयी. इस टीम ने टेक्निकल तकनीकों का सहारा लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुल्म स्वीकार कर लिया.
मां की हत्या के लिए दी थी सुपारी
आरोपी ने पुलिस को अपना बयान देते हुए कहा कि उसकी मां ने सारी जमीन अपनी बेटी के नाम लिख दी थी. जिसके बाद उसने अपनी मां की हत्या की साजिश रची. उसने इसके लिए शूटर रविंद्र मेहता को 40 हजार रुपये दिए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.