मधुबनीः जिले के कलुआही प्रखंड में एक ठेकेदार की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि किसानों से बिना अनुमति लिए सड़क बनाने के लिए उनकी खेत की मिट्टी का कटाव किया गया. जिससे किसान काफी आक्रोशित हैं.
नहीं दी गई कोई जानकारी
बताया जा रहा है कि पुरसोलिया पंचायत में ढाई किलो मीटर की दूरी पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन यह किस योजना के तहत बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. सड़क निर्माण विभाग और संवेदक किसी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.
विरोध करने पर दी गई धमकी
महिला किसान रेणु कुमारी ने बताया कि उनलोगों ने ठेकेदार को एक बार खेत से मिट्टी काटने के लिए मना कर दिया था. जिसके बावजूद उनकी खेत से मिट्टी काटकर सड़क बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसका विरोध करने पर अपमानित कर उन्हें धमकी दी गई.