ETV Bharat / state

मधुबनीः सड़क निर्माण के लिए बिना अनुमति खेतों से काटी मिट्टी, किसानों में गुस्सा - सड़क निर्माण विभाग

पुरसोलिया पंचायत में ढाई किलो मीटर की दूरी पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. किसानों ने ठेकेदार पर बिना अनुमति के उनकी खेत से मिट्टी के कटाव का आरोप लगाया है.

madhubani
सड़क निर्माण के लिए बिना अनुमति के किसानों की खेतों से किया गया मिट्टी का कटाव
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:02 PM IST

मधुबनीः जिले के कलुआही प्रखंड में एक ठेकेदार की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि किसानों से बिना अनुमति लिए सड़क बनाने के लिए उनकी खेत की मिट्टी का कटाव किया गया. जिससे किसान काफी आक्रोशित हैं.

नहीं दी गई कोई जानकारी
बताया जा रहा है कि पुरसोलिया पंचायत में ढाई किलो मीटर की दूरी पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन यह किस योजना के तहत बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. सड़क निर्माण विभाग और संवेदक किसी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.

बिना अनुमति खेतों से मिट्टी काटने से किसान नाराज

विरोध करने पर दी गई धमकी
महिला किसान रेणु कुमारी ने बताया कि उनलोगों ने ठेकेदार को एक बार खेत से मिट्टी काटने के लिए मना कर दिया था. जिसके बावजूद उनकी खेत से मिट्टी काटकर सड़क बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसका विरोध करने पर अपमानित कर उन्हें धमकी दी गई.

मधुबनीः जिले के कलुआही प्रखंड में एक ठेकेदार की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि किसानों से बिना अनुमति लिए सड़क बनाने के लिए उनकी खेत की मिट्टी का कटाव किया गया. जिससे किसान काफी आक्रोशित हैं.

नहीं दी गई कोई जानकारी
बताया जा रहा है कि पुरसोलिया पंचायत में ढाई किलो मीटर की दूरी पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन यह किस योजना के तहत बनाया जा रहा है. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. सड़क निर्माण विभाग और संवेदक किसी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी है.

बिना अनुमति खेतों से मिट्टी काटने से किसान नाराज

विरोध करने पर दी गई धमकी
महिला किसान रेणु कुमारी ने बताया कि उनलोगों ने ठेकेदार को एक बार खेत से मिट्टी काटने के लिए मना कर दिया था. जिसके बावजूद उनकी खेत से मिट्टी काटकर सड़क बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसका विरोध करने पर अपमानित कर उन्हें धमकी दी गई.

Intro:सड़क निर्माण में ठेकेदारने मनमर्जी तरीके से किसानों की जमीन से जेसीबी मशीन से जबरन मिट्टी कटाव की किसानों में आक्रोश ,मधुबनीBody:मधुबनी
नीतीश कुमार की सरकार में ऑफिसर शाही और गुंडागर्दी आसमान छू चुकाहैं।ताजा मामला मधुबनी केकलुआही प्रखंड में देखने को मिली है। ठेकेदार ने किसानों की बिना अनुमति के भूखण्ड जमीन से जबरन मिट्टी काटकर सड़क बना रहा है मुख्यमंत्री ग्राम सड़क की योजना से एक सड़क बन रही है जो कि ठेकेदार के द्वारा न तो कोई प्राकलन राशि की जिक्र किया है और नही किसी प्रकार को किसी आम नागरिक को सूचना दी है । मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के पुरसोलिया पंचायत में ढाई किलो मीटर की दूरी का सड़क निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा किस योजना से काम हो रही है सूचना किसी भी आम जनता को नही है । जबकि सड़क निर्माण कार्य शुरुआत होने से पहले ही प्राकलन राशि को बोर्ड के माध्यम से सूचना होना चाहिए था । लेकिन न तो इसकी सूचना सड़क निर्माण विभाग दे रही है और नही संवेदक के द्वारा। पंचायत के सभी किसान भयभीत और डरे सहमे हुये हैं । महिला किसान ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा जबरन मिट्टी काट लिया गयाएक बार मना कर दी लेकिन दुबारा आकर जेसीबी से मिट्टी खेत से काटकर सड़क में डाल रहे है। जब मैंने इसका विरोध की तो हमें अपमान किया गया और धमकी दिया गया।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बना रहे सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार की मोनोपोली कहे या गुंडागर्दी । । क्योंकि इन किसानों की मुंह का अनाज छीनने का काम किया है । जिससे ये किसान लोग काफी परेशान और ठीकेदार की गुंडागर्दी से भयभीत है । इतना ही नही बल्कि संवेदक द्वारा धमकी दिया जाता है कि तुम किसी के पास जाओ । हमें कोई फर्क नही पड़ेगा क्योंकि सब हमारे मुट्ठी में है । विभाग से लेकर विधायक तक को यानी सबको कमीशन देता हूँ , इसीलिये मैं किसी से डरता नही हूँ । किसानों की मुंह की रोटी देने के लिये हर संभव तैयार रहती है कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही हो । इसके लिये सरकार हर तरीके से किसानों की खेती करने के लिये बीज खाद मुहैया करवाती है । तकदीर के संभालने के लिये किसान हर मौसम में कड़ी मेहनत करते हैं , जबकि वह मेहनत पर पानी सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार पानी फेर देते हैं । शशि साह जैसे ठेकेदार भी किसानों के साथ अपमान किया करता है ।
बाइट ---- रेणु कुमारी , महिला किसान , पुरसोलिया कलुआही मधुबनी
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.