मधुबनीः भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नेपाल से गुटखा लेकर आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए तस्कर के पास से 132 पैकेट गुटखा मिला है. जवानों ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को कस्टम के अधिकारियों के हवाले कर दिया.
एसएसबी ने तस्कर को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार हरलाखी थाना क्षेत्र से लगी भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान विजय कुमार मंडल के रूप में की गयी है. एएसआइ खगेन चंद्र दास के नेतृत्व में कांस्टेबल म्रिनल डेका, योगेन्द्र कुमार साव और योगेन्द्र कुमार की टीम बार्डर क्षेत्र 281 पर तैनात थे. इसी दौरान नेपाल से भारतीय सीमा में एक व्यक्ति को प्रवेश करते हुए देखा तो उसे गिरफ्त में लेकर उसके सामान की तलाशी ली. तलाशी में 132 पैकेट गुटखा मिला. पूछताछ करने के एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार तस्कर को कस्टम पिपरौन के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया .
ये भी पढ़ें- एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, 450 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार
"सीमा पर लगातार गश्त की जा रही है. तस्करी करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. एक तस्कर को गुटखे के साथ गिरफ्तार किया गया है." -विपिन कुमार इंस्पेक्टर, एसएसबी