ETV Bharat / state

अविनाश हत्याकांड: महिला समेत 6 गिरफ्तार, अंतिम बार पत्रकार की महिला से ही हुई थी बात - etv bharat hindi

बिहार के मधुबनी के पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पत्रकार हत्याकांड
पत्रकार हत्याकांड
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 10:39 PM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट और पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश हत्याकांड (Journalist Murdered in Madhubani) मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- 'कलम पर हमला.. कैसा सुशासन?' जर्नलिस्ट अविनाश की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, पटना में कैंडल मार्च

उन्होंने बताया कि अविनाश झा हत्याकांड में अरेर थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी पूर्णकला देवी, बेनीपट्टी के रोशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित एवं मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि सबसे पहले बेनीपट्टी में नर्सिंग होम चलाने वाली पूर्ण कला देवी की गिरफ्तारी हुई.

देखें वीडियो

मृतक अविनाश के मोबाइल नंबर की जांच में पता चला था कि नौ नवंबर की रात अविनाश झा के लापता होने से पहले पूर्णकला देवी से उसकी अंतिम बार बात हुई थी. गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि रात करीब सवा दस बजे अविनाश झा अनुराग हेल्थ केयर आए थे. वहीं उनसे मुलाकात हुई थी.

इसे भी पढ़ें- युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप

दोनों जब हेल्थ केयर से बाहर निकले तो पूर्व से घात लगाए पांचो अपराधियों ने अविनाश झा को पकड़ लिया और केके चौधरी नर्सिंग होम की तरफ ले गए. बाद में 12 नवंबर को उसका शव बरामद किया गया. हालांकि, मीडिया कर्मियों ने जब एसडीपीओ से हत्या के कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कुछ भी नहीं बताया. बस इतना ही कहा कि पुलिस हर बिंदु की गहनता से जांच कर रही है.

बता दें कि घटना को लेकर मृतक के भाई चंद्रशेखर झा ने 10 नवंबर को बेनीपट्टी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बेनीपट्टी में बिना लाइसेंस चला रहे नर्सिंग होम के संचालकों एवं कर्मियों पर अपहरण करने की आशंका जताई थी. बता दें इस मामले की गहनता से जांच करने और हत्यारों को कठिन सजा देने की लगातार मांग की जा रही है.

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट और पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश हत्याकांड (Journalist Murdered in Madhubani) मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- 'कलम पर हमला.. कैसा सुशासन?' जर्नलिस्ट अविनाश की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, पटना में कैंडल मार्च

उन्होंने बताया कि अविनाश झा हत्याकांड में अरेर थाना क्षेत्र के अतरौली निवासी पूर्णकला देवी, बेनीपट्टी के रोशन कुमार साह, बिट्टू कुमार पंडित, दीपक कुमार पंडित, पवन कुमार पंडित एवं मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि सबसे पहले बेनीपट्टी में नर्सिंग होम चलाने वाली पूर्ण कला देवी की गिरफ्तारी हुई.

देखें वीडियो

मृतक अविनाश के मोबाइल नंबर की जांच में पता चला था कि नौ नवंबर की रात अविनाश झा के लापता होने से पहले पूर्णकला देवी से उसकी अंतिम बार बात हुई थी. गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि रात करीब सवा दस बजे अविनाश झा अनुराग हेल्थ केयर आए थे. वहीं उनसे मुलाकात हुई थी.

इसे भी पढ़ें- युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप

दोनों जब हेल्थ केयर से बाहर निकले तो पूर्व से घात लगाए पांचो अपराधियों ने अविनाश झा को पकड़ लिया और केके चौधरी नर्सिंग होम की तरफ ले गए. बाद में 12 नवंबर को उसका शव बरामद किया गया. हालांकि, मीडिया कर्मियों ने जब एसडीपीओ से हत्या के कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कुछ भी नहीं बताया. बस इतना ही कहा कि पुलिस हर बिंदु की गहनता से जांच कर रही है.

बता दें कि घटना को लेकर मृतक के भाई चंद्रशेखर झा ने 10 नवंबर को बेनीपट्टी थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बेनीपट्टी में बिना लाइसेंस चला रहे नर्सिंग होम के संचालकों एवं कर्मियों पर अपहरण करने की आशंका जताई थी. बता दें इस मामले की गहनता से जांच करने और हत्यारों को कठिन सजा देने की लगातार मांग की जा रही है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.