मधुबनीः जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकान पर अनाज वितरण में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां, डीलरों की मनमर्जी देखने को मिल रही है. मामला अंधराठाढ़ी प्रखंड के हरियाणा पंचायत की है. जहां डीलर पर उपभोक्ताओं को कम अनाज देने, मूल्य से अधिक रुपया लेने का आरोप लगा है. इसके विरोध में में उपभोक्ताओं ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है.
उपभोक्ताओं ने बताया डीलर लोगों को कम अनाज दे रहा है. वहीं, पैसे अधिक लिए जा रहे हैं. शिकायत करने पर भी कोई असर नहीं पड़ता है. वहीं, झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया इस मामले का अब तक उन्हें कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. हालांकि, लिखित आवेदन आने के उपरांत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से इसकी जांच करवाने की बात कही.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीएम ने कहा कि आरोपी डीलर पर बिहार सरकार के जन वितरण प्रणाली नियम के अनुसार जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के तहत प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर डीलरों के साथ कई बार बैठक किया गया हैं. जिसमें धांधली के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है.