ETV Bharat / state

School Closed In Madhubani : मधुबनी में 18 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद, टीचर को आना होगा विद्यालय - ETV bharat news

Madhuban News बिहार के मधुबनी में स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक स्कूल के टीचर और अन्य कर्मियों को स्कूल आना होगा. 16 जनवरी तक स्कूल पहले से ही बंद हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में ठंड
मधुबनी में ठंड
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:53 PM IST

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही शीतलहर एवं सर्द हवाओं के कारण सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के आवागमन में काफी परेशानी होने लगी है. जिसको देखते हुए हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी स्कूलों (सरकारी एवं गैर सरकारी) को 18 जनवरी तक बन्द रखने को निर्देश दिया है.

ये भी पढे़ें: Ramcharitmanas controversy: भाजयुमो ने मधुबनी में शिक्षामंत्री का पुतला फूंका, विरोध में जमकर नारेबाजी

छह डिग्री के आसपास तक गिरेगा तापमान: उत्तर भारत सहित पूरे बिहार कराके की ठंड की चपेट में है. भीषण शीतलहर जारी है बिहार के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है इसी मद्देनजर मधुबनी जिला प्रशासन एक बार फिर भीषण शीतलहर को देखते हुए 18 जनवरी तक कक्षा 1 से आठवीं तक को बंद करने का आदेश दिया है. सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश देते हुए विद्यालय के शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहेंगे पूर्वानुमान में बताया गया है कि कई जिलों में तापमान छह डिग्री के आसपास तक गिरेगा.

स्कूल बंद लेकिन विद्यालय आएंगे गुरुजी: जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि इस निर्देश का सख्ती से अनुपालन करना होगा. स्कूल के शिक्षक एवं शक्षकेत्तर कर्मियों को ससमय उपस्थित रह कर विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना होगा. साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी 16 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखी जाएंगी. इसके अलावा उक्त अवधि में सेविका/सहायिका उपस्थित रहकर आंगनबाड़ी केंद्रों की अन्य सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न करेंगी.

रविवार को भी सूर्य के दर्शन नहीं :रविवार को भी लोगों को दिन में सूर्य के दर्शन नहीं हुए. इसके अलावा कई जिलों में ठंडी हवा भी चली, जिसके कारण गंगा के तटों पर मकर संक्रांति के लिए गंगा स्नान करने वालों की संख्या बेहद कम रही. सोमवार को स्कूल खुलने के आदेश दिया गया था अभिभावकों की ओर से यह चिंता जताई जा रही थी. लेकिन जिला प्रशासन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पुनः एक बार विद्यालयों को कक्षा 1 से 8 तक के लिए बंद कर दिया है.

मधुबनी : बिहार के मधुबनी में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही शीतलहर एवं सर्द हवाओं के कारण सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के आवागमन में काफी परेशानी होने लगी है. जिसको देखते हुए हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी स्कूलों (सरकारी एवं गैर सरकारी) को 18 जनवरी तक बन्द रखने को निर्देश दिया है.

ये भी पढे़ें: Ramcharitmanas controversy: भाजयुमो ने मधुबनी में शिक्षामंत्री का पुतला फूंका, विरोध में जमकर नारेबाजी

छह डिग्री के आसपास तक गिरेगा तापमान: उत्तर भारत सहित पूरे बिहार कराके की ठंड की चपेट में है. भीषण शीतलहर जारी है बिहार के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है इसी मद्देनजर मधुबनी जिला प्रशासन एक बार फिर भीषण शीतलहर को देखते हुए 18 जनवरी तक कक्षा 1 से आठवीं तक को बंद करने का आदेश दिया है. सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश देते हुए विद्यालय के शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहेंगे पूर्वानुमान में बताया गया है कि कई जिलों में तापमान छह डिग्री के आसपास तक गिरेगा.

स्कूल बंद लेकिन विद्यालय आएंगे गुरुजी: जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि इस निर्देश का सख्ती से अनुपालन करना होगा. स्कूल के शिक्षक एवं शक्षकेत्तर कर्मियों को ससमय उपस्थित रह कर विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना होगा. साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी 16 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखी जाएंगी. इसके अलावा उक्त अवधि में सेविका/सहायिका उपस्थित रहकर आंगनबाड़ी केंद्रों की अन्य सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न करेंगी.

रविवार को भी सूर्य के दर्शन नहीं :रविवार को भी लोगों को दिन में सूर्य के दर्शन नहीं हुए. इसके अलावा कई जिलों में ठंडी हवा भी चली, जिसके कारण गंगा के तटों पर मकर संक्रांति के लिए गंगा स्नान करने वालों की संख्या बेहद कम रही. सोमवार को स्कूल खुलने के आदेश दिया गया था अभिभावकों की ओर से यह चिंता जताई जा रही थी. लेकिन जिला प्रशासन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पुनः एक बार विद्यालयों को कक्षा 1 से 8 तक के लिए बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.