मधुबनीः वैश्विक महामारी कोरोना बिहार में भी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. सरकार इसकी रोकथाम के लिए तमाम कोशिशों में जुटी है. लोग भी अपने स्तर से इसके बचाव के उपाय कर रहे हैं. इस क्रम में हरलाखी प्रखंड के कमतौल गांव को ग्रामीणों ने अपने स्तर से सैनिटाइज किया.
साबुन और मास्क का वितरण
समाजसेवी रमेश कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच साबुन और मास्क भी बांटे गए. साथ ही लोगों को इसके प्रयोग और महत्व के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर लोगों को मास्क के नियमित उपयोग की सलाह दी गई.
लोगों से अपील...
समाजसेवी रमेश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी को हराने के लिए हमें सरकार और प्रशासन का साथ देना चाहिए. सभी लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है.