मधुबनी: बिहार के झंझारपुर लोकसभा में अमित शाह का कार्यक्रम 16 सितंबर को होने जा रहा है. इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बुधवार को झंझारपुर पहुंचे सम्राट ने बारीकी से पंडाल बना रहे संवेदक व प्रतिनिधि से जानकारी ली. इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र सहित प्रचार वाहनों का बीजेपी का झंडा दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar visit: 'बिहार में BJP को नहीं होगा कोई फायदा, इनकी विदायी तय'- RJD
प्रचार गाड़ी को किया रवानाः लगभग 100 की संख्या में प्रचार गाड़ी को भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व लोगों को जुटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि झंझारपुर में अमित शाह का कार्यक्रम होना है. मेरा माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. जनता लाखों की संख्या में जुटेंगे.
"आम लोग लाखों की संख्या में यहां जुटें इसको लेकर हमलोग प्रयास कर रहे हैं. इस इलाके के आम लोग के साथ-साथ लाखों की संख्या में झंझारपुर लोकसभा के कार्यकर्ता जुटेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. मेरा माटी मेरा देश और लोकसभा प्रवास के कार्यक्रम के अंतर्गत ये पूरा यह सफल होगा." -सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
कार्यकर्ताओं के साथ बैठकः इस दौरान ललित कर्पूरी स्टेडियम में बने पंडाल में बैठक में कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता से बातचीत करते हुए दिखे. बैठक में झंझारपुर जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव व मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा के साथ कोर कमेटी के सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद, पूर्व विधान परिषद सहित अन्य नेता शामिल थे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने गृह मंत्री कार्यक्रम के कार्यक्रम में लोगों से आने की अपील की.