मधुबनी: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिये कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों के लिए सरकार ने गाइडलाइन भी जारी किया है. उन्हें जांच के बाद 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. जहां उन्हें खाना-पीना से लेकर घोषित सभी सुविधा प्रदान की जायेगी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा ले रहे हैं.
प्रवासियों से की बात
रविवार को विधायक समीर कुमार महासेठ ने पन्डौल प्रखंड में बने विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उसमें रह रहे प्रवासियों से काफी देर तक बात की. प्रवासियों ने भी विधायक से अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से बात किया.
समस्याओं का किया निदान
प्रवासियों की समस्या सुनकर तत्काल ही विधायक ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से बात कर इनकी समस्या का जल्द निदान करने का आग्रह किया. मौके पर ही उनकी कई समस्याओं का जनप्रतिनिधियों ने निदान भी किया. समीर कुमार महासेठ ने इस दौरान अपनी तरफ से प्रवासियों में ड्राई फ्रूट के साथ अन्य राहत के सामानों का वितरण भी किया.
जिला प्रशासन के काम की तारीफ
आरजेडी विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों और आम जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि महामारी कोरोना वायरस से हर हालत में खुद को और अपने परिवार को बचाएं. साथ ही उन्होंने लॉक डाउन में जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे काम की तारीफ की.