मधुबनी: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, सरकार की ओर से लगातार लोगों से घर में रहने और सुरक्षा बरतने की अपील की जा रही है. साथ ही दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों से उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. सरकार और जिला प्रशासन की सुविधा के बावजूद कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनके सामने भुखमरी की स्थिति हो गई है. ऐसे में एक समाजसेवी ने सभी प्रवासियों की अपने स्तर से मदद की.
क्वॉरंटाइन सेंटर पर पहुंचे आरजेडी नेता
जिले के खजौली प्रखंड अंतर्गत कन्हौली पंचायत के एक आरजेडी नेता ने अपने ही पंचायत में बने क्वॉरंटाइन सेंटर पर आए हुए प्रवासियों की मदद की. आरजेडी नेता पवन कुमार भास्कर ने दर्जनों प्रवासियों के बीच खाने के पैकेट का वितरण किया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को सरकार और जिला प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई मूलभूत सुविधा नहीं दी गई है. जिसकी वजह से प्रवासी मजदूर परेशान हैं.
प्रवासियों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण
आरजेडी नेता ने कहा कि इस महामारी में प्रवासियों की मदद करना एक नया पैगाम है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के अभाव में प्रवासी मजदूरों को कोरोना के संक्रमण का डर सता रहा है. ये प्रवासियों जब से इस क्वॉरंटाइन सेंटर में आए हैं तब से पहली बार राजद नेता ने इनकी मदद की है. जिसकी ये लोग सराहना कर रहे हैं.