मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण में कई लोग अनेक जगहों पर फंसे हुए हैं. सरकार की मदद से इन मजदूरों को अपने अपने गृह प्रखण्डों में भेजना शुरू किया गया है. वहीं इसको लेकर जिले में कई जगह क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.
जिले में अप्रवासी मजदूर, छात्र एवं अन्य व्यक्तियों का आना प्रारंभ हो गया है. वहीं इन मजदूरों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन्हें 21 दिनों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने सभी प्रखण्डों में 1,000 बेड वाला क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का निदेश दिया है.
जिला प्रशासन अलर्ट
वहीं इस आदेश के आलोक में प्रवासियों के आगमन को देखते हुए बेनीपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी में 500 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में बड़े पैमाने पर आइसोलेशन वार्ड बनाई जा रही है.