ETV Bharat / state

मखाना के जीआई टैग के जरिए मिथिला की पहचान को खत्म करना चाहती है सरकार- कांग्रेस - मधुबनी की खबर

'मखाना मिथिला की पहचान है मखाना को जियो टैग बिहार मखाना के नाम से करना चाहती है. बिहारी नहीं पूरी दुनिया में मखाना मिथिला के नाम से जाना जाता है.'

Spokesperson Premchand Mishra
Spokesperson Premchand Mishra
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 12:48 PM IST

मधुबनी: कांग्रेस के प्रवक्ता सह एमएलसी प्रेमचन्द मिश्रा झंझारपुर प्रखंड के गोधनपुर गांव पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पाग, दोपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधान परिषद एक्छिक कोष से सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के नीतीश भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा बिहार के नीतीश और भाजपा की सरकार सभी मोर्चे पर विफल है.

Spokesperson Premchand Mishra
प्रेमचन्द मिश्रा ने सड़क का किया उद्घाटन

मखाना मिथिला की पहचान
कोरोना महामारी के समय, स्वास्थ्य व्यवस्था हो या बाढ़ त्रासदी हो हर मामले में यह सरकार विफल है यह सरकार मैथिली विरोधी सरकार है. मिथिलांचल की पहचान को समाप्त कर देने पर तुली हुई है. मखाना मिथिला की पहचान है मखाना को जियो टैग बिहार मखाना के नाम से करना चाहती है. बिहारी नहीं पूरी दुनिया में मखाना मिथिला के नाम से जाना जाता है, लेकिन जीआई टैग से मिथिला के पहचान को सरकार खत्म करना चाहती है.

मधुबनी
झंझारपुर को जिला बनाने पर बोले प्रेमचन्द्र मिश्रा

विधान परिषद में सवालों पर टालमटोल
यह सरकार की सोच को उजागर कर रही है साफ तौर पर अगर मखाना को सरकारबिहार टैग करती हैं, तो मुजफ्फरपुर की लीची, मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा का सिलाव खाजा और भागलपुर के सिल्क को नाम क्यों नहीं बदला जा रहा है. यह मिथिलांचल के साथ सरकार राजनीति कर रही है. नीतीश कुमार की सरकार मैथिली की पढ़ाई को स्कूल के पाठ्यक्रम से हटा दिया है. विधान परिषद में 7 बार प्रश्न उठाया लेकिन सरकार टालमटोल कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

झंझारपुर को जिला बनाने की मांग
प्रेमचन्द मिश्रा ने झंझारपुर को जिला बनाने के सवाल पर कहां मधुबनी बाढ़ ग्रस्त जिला है. झंझारपुर को जिला बनाने के बाद ही इस क्षेत्र का विकास होगा कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में झंझारपुर को जिला बनाने की बात कही है. मिथिलांचल सहित मधुबनी में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

मधुबनी: कांग्रेस के प्रवक्ता सह एमएलसी प्रेमचन्द मिश्रा झंझारपुर प्रखंड के गोधनपुर गांव पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार उन्हें पाग, दोपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधान परिषद एक्छिक कोष से सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के नीतीश भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा बिहार के नीतीश और भाजपा की सरकार सभी मोर्चे पर विफल है.

Spokesperson Premchand Mishra
प्रेमचन्द मिश्रा ने सड़क का किया उद्घाटन

मखाना मिथिला की पहचान
कोरोना महामारी के समय, स्वास्थ्य व्यवस्था हो या बाढ़ त्रासदी हो हर मामले में यह सरकार विफल है यह सरकार मैथिली विरोधी सरकार है. मिथिलांचल की पहचान को समाप्त कर देने पर तुली हुई है. मखाना मिथिला की पहचान है मखाना को जियो टैग बिहार मखाना के नाम से करना चाहती है. बिहारी नहीं पूरी दुनिया में मखाना मिथिला के नाम से जाना जाता है, लेकिन जीआई टैग से मिथिला के पहचान को सरकार खत्म करना चाहती है.

मधुबनी
झंझारपुर को जिला बनाने पर बोले प्रेमचन्द्र मिश्रा

विधान परिषद में सवालों पर टालमटोल
यह सरकार की सोच को उजागर कर रही है साफ तौर पर अगर मखाना को सरकारबिहार टैग करती हैं, तो मुजफ्फरपुर की लीची, मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा का सिलाव खाजा और भागलपुर के सिल्क को नाम क्यों नहीं बदला जा रहा है. यह मिथिलांचल के साथ सरकार राजनीति कर रही है. नीतीश कुमार की सरकार मैथिली की पढ़ाई को स्कूल के पाठ्यक्रम से हटा दिया है. विधान परिषद में 7 बार प्रश्न उठाया लेकिन सरकार टालमटोल कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

झंझारपुर को जिला बनाने की मांग
प्रेमचन्द मिश्रा ने झंझारपुर को जिला बनाने के सवाल पर कहां मधुबनी बाढ़ ग्रस्त जिला है. झंझारपुर को जिला बनाने के बाद ही इस क्षेत्र का विकास होगा कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में झंझारपुर को जिला बनाने की बात कही है. मिथिलांचल सहित मधुबनी में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.