मधुबनीः बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद पुलिस आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद कर रही है. ताजा मामला रहिका थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने शराब से भरे पिकअप वैन को बरामद किया. इसमें से पुलिस ने 96 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. बरामद पिकअप वैन दरभंगा की ओर से आ रही थी.
चलाया गया छापेमारी अभियान
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. सदर इंस्पेक्टर आरके भानु ने बताया कि रहिका थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी उसके आधार पर हमने छापेमारी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ककरोल के पास शराब से भरा पिकअप वैन बरामद किया गया.
पिकअप वैन में नहीं था नंबर प्लेट
सदर इंस्पेक्टर आर के भानु ने बताया कि कुल 833 लीटर बरामद विदेशी शराब बरामद की गई है. शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर वैन का ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. पिकअप वैन में कोई नंबर प्लेट नहीं लगा था.
ये भी पढे़ः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1551 लोगों की मौत
पुलिस कर्मियों को किया जाएगा पुरस्कृत
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शराब माफिया खुर्शीद आलम उर्फ चुन्नू को गाड़ी से भागते हुए देखा गया, जिसके बाद उसे नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इंस्पेक्टर आरके भानु ने कहा पुलिस कप्तान और हमारी तरफ से भी इस कार्य को करने के लिए सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में शराबमाफिया को छोड़ा नहीं जाएगा.