मधुबनी: जिले में लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस सख्त दिखाई पड़ रही है. वाहन और मास्क चेकिंग के दौरान फुलपरास थाना पुलिस ने एक महिला के साथ सख्ती की. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बिना मास्क के घूम रही महिला को मारा. जिससे महिला के सिर पर गंभीर चोट आई.
मामला फुलपरास थाना क्षेत्र के थाना चौक स्थित चेक पोस्ट का है. बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान बाइक पर महिला बिना मास्क के पाई गई. जिसके बाद फुलपरास थाना पुलिस ने महिला को डंडा से मारा. मौके पर ही महिला लहूलुहान हो गई है. बाद में पुलिस ने उसे 500 रुपये देकर इलाज कराने को कहा.
चेकिंग की आड़ में क्रूरता!
घायल महिला का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में चल रहा है. परिजनों की मानें तो मास्क चेकिंग की आड़ में पुलिस मनमानी कर रही है. किसी महिला के साथ इस प्रकार की क्रूरता कतई जायज नहीं है. इससे पुलिस की छवि खराब होगी. बता दें कि इससे पहले फुलपरास थाना पुलिस ने स्थानीय पत्रकार के साथ भी दुर्व्यवहार किया था. लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. फुलपरास डीएसपी सुनीता कुमारी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.