मधुबनी: अपराधियों ने मंगलवार को पुलिस बनकर एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी का अपहरण कर रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार किया है जबकि तीसरा मुख्य आरोपी फरार है. पुलिस ने देर रात दो अपराधियों को गिरफ्तार कर ड्राइवर और खलासी को मुक्त कराया.
नकली पुलिस बनकर दिया घटना को अंजाम
दरअसल मंगलवार को खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी अरविंद सिंह ट्रक से पशुओं के लिए भूसा लेने जयनगर थाना क्षेत्र के बेलही की ओर जा रहे थे. रास्ते में नकली पुलिस बने तीन अपराधियों ने उनको रूकवाया और अपहरण कर कमलानदी के तट की ओर ले गए. अपहरणकर्ताओं ने ड्राइवर के परिजनों से मोबाइल पर बात करवाई और फिरौती के लिए 1 लाख रुपये की मांग की. इधर अपहृत के परिजन फिरौती के लिए राजी हो गए हालांकि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मुख्य सरगना हुआ फरार
अपहरणकर्ताओं ने परिजन को बेलही स्थित एक स्कूल में रात के वक्त बुलाया. पुलिस ने उसी जगह से तीन में से दो अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया, इस बीच मुख्य सरगना फरार होने में कामयाब हो गया. इसके साथ ही पुलिस ने ड्राइवर और खलासी को अपराधियों से मुक्त कराया.छापामारी दल का नेतृत्व एसआई सर्वेश झा और रामचंद्र मिश्र ने किया. जयनगर थानाध्यक्ष एस सारंग ने बताया कि नकली पुलिस बनकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपी अर्राहा निवासी दुर्गेश यादव और बेलही निवासी राकेश यादव है, जबकि सरगना नंदलाल यादव फरार हो गया, जिसपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.