मधुबनी: बिहार के मधुबनी ( MADHUBANI) जिले के पंडौल प्रखंड स्थित उग्रनाथ मंदिर में (Ugranath Mahadev temple) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के केदारनाथ से किए जा रहे लाइव प्रसारण को देखने के लिए भाजपा सांसद अशोक कुमार यादव ( MP Ashok kumar Yadav ) भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना भी की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम को देखने के लिए भाजपा विधायक अरुण शंकर समेत के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : ऐतिहासिक सुंदरी मठ में केदारनाथ से पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना, गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
इसको लेकर मंदिर में पूरी तैयारी की गई थी. जहां प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम देखा गया. सांसद अशोक यादव ने कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर पीएम के पूरे प्रोग्राम को देखा. इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा भी की. दरअसल, बिहार के उन 17 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां आदि गुरु शंकराचार्य का आगमन हुआ था. इसी को लेकर पूरे देश के मंदिरों को चिन्हित कर इसे एक सर्किट के रूप में जोड़ा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ से अररिया के ऐतिहासिक सुंदरी मठ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अनावरण किया. जिसे पूरे देश ने लाइव देखा.
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये सुंदरी मठ के मंदिर और शिवलिंग का दर्शन किया. इस दौरान पीएम ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. इस पूरे कार्यक्रम को देश के करोड़ों लोगों ने लाइव देखा. कई जगहों पर इस कार्यक्रम को देखने के लिए खास इंतजाम किया गया था.
इसे भी पढ़ें : वैशालीः चौमुखी महादेव मंदिर में पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम में पहुंचे मंगल पांडे, मंदिर में की पूजा अर्चना