मधुबनीः विश्व में कोरोना वायरस से मची तबाही के बीच पूरा विश्व परेशान है. भारत में भी इसका असर काफी देखा जा रहा है. इसके कारण पिछले दो महीने से देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन होने से सभी कार्यों पर असर पड़ा है. लॉकडाउन में विवाह, उपनयन, मुरन, और कई संस्कार का रुप रंग बदलता जा रहा है. वहीं, समाज में उत्सव मनाने के रीति रिवाज में भी बदलाव आया है. जिले में अब अधिकतर शादियां मंदिर में हो रही है.
मई को जिले के बेनीपट्टी स्थित उच्चैठ भगवती स्थान में पूरे सादगी के साथ शादी समारोह का आयोजन किया गया. यज्ञशाला में वर पक्ष की तरफ से पिता, माता और वधु पक्ष की तरफ से माता पिता के अलावा कुछ संबंधी उपस्थित रहे. उत्साह के साथ शादी संपन्न कराया गया. जब शादी समारोह के संबंध में दोनों पक्ष की तरफ से कहा गया कि बदलते परस्थिति को देखते हुए लॉकडाउन में इसी तरह शादी संपन्न कराना ही उचित है.
लॉकडाउन में हुई हैं कई शादियां
दरभंगा जिले के चहुटा गांव निवासी अभय चंद्र झा के पुत्र मुकुल चंद्र झा की शादी मधुबनी जिले के सीबी पट्टी धर्यनाथ ठाकुर की पुत्री अनामिका ठाकुर के साथ शादी संपन्न हुई. उच्चैठ भगवती स्थान के मुख्य पुजारी सुरेंदर गिरी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान यहां दर्जनों शादी हुई है. अब धर्मस्थल के पूजा पंडाल में शादी समारोह उपनयन और मूलन के कार्यक्रम होते रहते हैं. इससे साफ होता है कि दुनिया का परिवर्तन का असर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पढ़ने लगा है.