मधुबनी: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई जगहों पर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में लोग समान खरीदारी करने के बहाने से घरों से बाहर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, जबकि सरकार व प्रशासन लगातार इनसे घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
लॉकडाउन की उड़ रहीं धज्जियां
बाजार समिति झंझारपुर और सब्जी मंडी बिस्फी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों की भीड़ को हटाने में प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर प्रशासन की तरफ से ढिलाई भी देखी गई.
दैनिक जीवन प्रभावित
इस स्थिति में अगर पुलिस ने सख्त रुख नहीं अपनाया तो स्थिति और भी दयनीय हो सकती है. वहीं, सड़कों पर निकले लोगों का आरोप है कि लॉकडाउन से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है.