ETV Bharat / state

'बाढ़ आने पर उत्सव मनाते हैं नेता, मिलता है जनता का पैसा लूटने का मौका' - flood in madhubani

पप्पू यादव ने बताया कि वह झंझारपुर, हैरना, समीया, परमानन्दपुर चार जगहों पर राहत शिवीर खोल रहे हैं. इन जगहों पर वो मेडिकल की टीम भी भेजेंगे, जो हर संभव बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे. साथ ही लोगों के हर सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा.

पप्पू यादव
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 6:01 PM IST

मधुबनी: जाप संयोजक पप्पू यादव ने जिले के टूटे रखबारी तटबंध का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. यह नेताओं की देन है. राज्य में बाढ़ को सभी नेता उत्सव की तरह मनाते हैं. इस दौरान उन्हें जमकर लूटने का मौका मिलता है.

जनता का हक लूटती है सरकार
पप्पू यादव ने कहा कि हर साल बाढ़ आती है और हमेशा की तरह सभी नेता जनता का हक लूट कर अपना पेट भरते हैं. इधर लोगों की मौतें होती हैं, उनका घर बार छिन जाता है, लेकिन नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है. पीड़ित परिवार किसी तरह जान बचाकर एनएच पर गुजर बसर कर रहे हैं. लेकिन सत्ता के लोग अपने घरों में आराम फरमाते हैं.

पप्पू यादव, जाप संयोजक

4 जगहों पर पप्पू यादव खोलेंगे राहत शिविर
जाप संयोजक ने बताया कि वह झंझारपुर, हैरना, समीया और परमानन्दपुर इन चार जगहों पर राहत शिविर खोल रहे हैं. इन जगहों पर वो मेडिकल की टीम भी भेजेंगे, जो हर संभव बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे. साथ ही लोगों की हर सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा.

सरकार से की उचित मुआवजे की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि मधुबनी जिले में चार मंत्री हैं और चारों इस दुख की घड़ी में फरार हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों में जिनका घर फूस का है उन्हें एक लाख और जिनके घर पक्के मकान के हैं उन्हें ढाई लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि वो सड़क बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल अभियन्ता के खिलाफ 302 का मुकदमा दायर करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में पीएल भी फाइल करेंगे और सभी से जवाब भी मांगेंगे.

मधुबनी: जाप संयोजक पप्पू यादव ने जिले के टूटे रखबारी तटबंध का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है. यह नेताओं की देन है. राज्य में बाढ़ को सभी नेता उत्सव की तरह मनाते हैं. इस दौरान उन्हें जमकर लूटने का मौका मिलता है.

जनता का हक लूटती है सरकार
पप्पू यादव ने कहा कि हर साल बाढ़ आती है और हमेशा की तरह सभी नेता जनता का हक लूट कर अपना पेट भरते हैं. इधर लोगों की मौतें होती हैं, उनका घर बार छिन जाता है, लेकिन नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है. पीड़ित परिवार किसी तरह जान बचाकर एनएच पर गुजर बसर कर रहे हैं. लेकिन सत्ता के लोग अपने घरों में आराम फरमाते हैं.

पप्पू यादव, जाप संयोजक

4 जगहों पर पप्पू यादव खोलेंगे राहत शिविर
जाप संयोजक ने बताया कि वह झंझारपुर, हैरना, समीया और परमानन्दपुर इन चार जगहों पर राहत शिविर खोल रहे हैं. इन जगहों पर वो मेडिकल की टीम भी भेजेंगे, जो हर संभव बाढ़ पीड़ितों की मदद करेंगे. साथ ही लोगों की हर सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा.

सरकार से की उचित मुआवजे की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि मधुबनी जिले में चार मंत्री हैं और चारों इस दुख की घड़ी में फरार हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों में जिनका घर फूस का है उन्हें एक लाख और जिनके घर पक्के मकान के हैं उन्हें ढाई लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि वो सड़क बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल अभियन्ता के खिलाफ 302 का मुकदमा दायर करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में पीएल भी फाइल करेंगे और सभी से जवाब भी मांगेंगे.

Intro:Body:मधुबनी
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव
बीते रात रखबारी टूटे हुए तटबंध का निरीक्षण किए और राज्य सरकार पर जमकर हमला किए!उन्होंने नीतीश सरकार पर हमलावर होते हुए कहा की बाढ़ कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है यह नेताओं की देन है और यह बाढ़ नेताओं के लिए उत्सव है जमकर लूटने का मौका मिलता है नेता हमेशा यहीं दुआ करता रहता है की हर साल इस से भी ज्यादा बाढ़ आए जिससे की सभी लोगों का हक लूट कर अपना पौकेट गर्म हो! लोग बेघर हैं,बेमौत मरे हैं !पीड़ित परिवार किसी तरह जान बचाकर एन एच पर गुजर बसर कर रहे हैं और खूले छत के नीचे रहने को बेबस और लाचार हैं!उन्होंने कहा की हम कल से झंझारपुर,हैरना समीया परमानन्दपुर चार जगहों पर राहत शिवीर खोल रहे हैं उसके बाद मेडिकल टीम भी आएंगे और पीड़ित शरणार्थियों को हरसंभव मदद करेंगे! मधुबनी जिला में चार मंत्री हैं और चारों फर्रार है! शरणार्थियों में भारी आक्रोश है सरकार से मांग करते हुए कहा की जिनका घर फूस का हो उन्हें एक लाख रुपए और जिनका घर पक्के मकान का है उन्हे ढाई लाख रुपये का मदद करें सरकार!उन्होंने कहा की छे हजार रुपया धोखा है जनता के साथ धोखा है! उन्होंने कहा की हम फिर आ रहें हैं और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे सड़क बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल अभियन्ता के खिलाफ 302 का मुकदमा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट में पी एल फाइल करेंगे और सभी का वहीं पर जवाब लेंगे!इसके बाद सिमरा आए वहाँ भी शरणार्थियों से मुलाकात किए हालचाल जाने इसके बाद प्रशासन के तरफ से चल रहे राहत शिविर का जाएजा लिए चावल और सब्जी देखकर भड़क गए और जमकर लतार लगाए।सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता बाढ़ से त्रस्त और सुशील मोदी रितिक रोशन के साथ मजा ले रहे हैं।
बाइट पप्पू यादव जाप संयोजक
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.