मधुबनीः जाप संरक्षक पप्पू यादव दुष्कर्म पीड़िता से मिलने मधुबनी पहुंचे. उन्होंने पीड़िता और उसके परिवार से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने आजीवन पीड़िता की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पीड़िता को गांव से बाहर हॉस्टल में रख कर पढ़ाया जाएगा.
सरकार नहीं दिला रही न्याय
मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में दुष्कर्म के औसतन 40 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. गरीब और दलित लड़कियां के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है, लेकिन यह सरकार पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पा रही है.
सरकार पूरी तरफ विफल
पप्पू यादव ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाने वालों को वे 5 लाख रुपए का इनाम देंगे. उन्होंने कहा कि यदि वे सत्ता में आएंगे तो अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आएंगे.
बता दें कि जिले में 10 दिनों के अंदर दुष्कर्म के 2 मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन पुलिस के हाथ दोनों ही मामले में अभी तक खाली हैं.