मधुबनी: जिले के मदरसा इस्लामिया में भारतीय मित्र पार्टी की ओर से एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा की अध्यक्षता गांधी सेना के संयोजक और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अमानुल्लाह खान ने की. इस सभा में नेताओं ने एनआरसी और सीएए कानून का जमकर विरोध किया.
बता दें कि मदरसा इस्लामिया में एनआरसी, एनपीआर और सीएए कानून के खिलाफ संविधान बचाओ देश बचाओ का आयोजन गांधी सेना के तत्वावधान में किया गया. कांग्रेस विधायक भावना झा ने बताया कि सीएए बिल का हमारी पार्टी विरोध करती है. केंद्र सरकार देश में यह गलत नियम ला रही है. संविधान में सभी जाति के लिए एक समान कानून बना हुआ है. लेकिन केंद्र सरकार लोगों पर जबरदस्ती थोपने वाला कानून बना रही है.
'सरकार हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही'
भारतीय मित्र पार्टी के अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने बताया कि एनपीआर और एनआरसी दोनों कानून देश में खतरा पैदा करने वाला कानून है. आम जनता महंगाई, बेरोजगारी और गिरती हुई अर्थव्यवस्था से परेशान है. ऐसे में सीएए और एनपीआर जैसे काले कानून को लाकर सरकार पूरे देश में नफरत जैसा माहौल पैदा कर रही है. सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है.
'भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है'
भारतीय मित्र पार्टी के अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि नागरिकता कानून में संशोधन करते हुए मोदी सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, सिख बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. धर्म के आधार पर नागरिकता देना भारत के संविधान के मूल भावना के खिलाफ है. भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है, जिसका संविधान धर्म के आधार पर भेदभाव की इजाजत नहीं देता है.