मधुबनी: क्वारंटीन सेंटरों से लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिलाधिकारी निलेश रामचन्द्र देवरे ने अधिकारियों को इसकी जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी और जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने प्रखंडों के क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण किया. क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों से वहां मिलने वाली सुविधाओं और होने वाली असुविधाओं की जानकारी ली.
अधिकारियों ने क्वारंटीन सेंटर्स का किया निरीक्षण
अपर समाहर्ता अवधेश राम ने पंडौल प्रखंड के क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. यहां रह रहे प्रवासियों से उनका हाल-चाल जाना और सेंटर पर मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.
वहीं, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बाबूबरही प्रखंड के क्वारंटीन सेंटर भूपट्टी बालक विद्यालय का निरीक्षण किया. अपर अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर की ओर से परवा पंचायत के क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों ने क्वारंटीन केन्द्र के प्रभारी को भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
क्वारंटीन सेंटर्स से आ रही थी बदइंतजामी की खबरें
जिले में कई क्वारंटीन सेंटर्स से वहां रहने वाले प्रवासियों की ओर से हंगामे की खबर आने लगी थी. सेंटर्स पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं मिलने से बौखलाए प्रवासियों ने कई जगह हंगामा और सड़क जाम तक किया था. जिसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी की ओर से जांच के आदेश दिए गए थे. ऐसे में अब देखना अहम होगा कि इस जांच के बाद क्वारंटीन सेंटर्स मेंं किस तरह की सुविधा प्रवासियों को मिल पाती है.