मधुबनी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के राजनगर विधानसभा के अंधराठाढ़ी पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. उन्हें मिथिला के रीति रिवाज के अनुसार पाग ,दुपट्टा, मखाना के माला से सम्मानित किया गया. नित्यानंद राय ने बीजेपी प्रत्याशी रामप्रीत पासवान के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की.
मिथिला को नमन
उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती को नमन करता हूं. मिथिला की भाषा बहुत मधुर है. भारतीय जनता पार्टी को मिथिला से विशेष लगाव रहा है. चाहे अटल बिहारी वाजपयी जी की सरकार हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्तमान सरकार, मिथिला से सभी को विशेष लगाव रहा है. वाजपेयी जी ने मैथिली भाषा को अष्टम सूची में शामिल करने का काम किया था. जिस वजह से काफी सुविधाएं छात्रों को मिल रहीं हैं. कोसी महासेतु के पुल का शिलान्यास अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से होने के कारण गरीबों का विशेष ख्याल रखते हैं.
''सरकार ने बॉर्डर पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना के जवानों को पूरी तरह से जवाब देने के लिए फ्री कर दिया गया. पाकिस्तान में अंदर घुसकर सेना के जवानों ने आतंकवाद का सफाया किया, और विपक्षी पार्टियां साक्ष्य देने की बात कह रहे हैं.'' - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
राजनगर सीट की जंग
मधुबनी के राजनगर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान है. यह सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है. 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रामप्रीत पासवान यहां से चुनाव जीते थे.इस बार भी एनडीए ने बीजेपी के रामप्रीत पासवान पर भरोसा जताया है. वहीं महागठबंधन से आरजेडी के राम अवतार पासवान चुनावी मैदान में हैं. माना जा रहा है 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी और बीजेपी का सीधा मुकाबला होगा.