मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए का चुनावी सभा हुआ. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव पहुंचे और सभा को संबोधित किया. इन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डा. अशोक यादव के लिए वोट मांगा.
इस सभा में विनोद नारायण झा और निवर्तमान सांसद हुकुमदेव नारायण यादव सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. सभी नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी डा. अशोक यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
प्रस्ताव का पालन होगा - गडकरी
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को काफी सम्मान मिला है. जनता अशोक यादव को भारी मतों से विजयी बनावे और मै वादा करता हूं कि अशोक यादव जो कार्य करने के लिये प्रस्ताव देंगे उसका पालन होगा.