मधुबनी: जयनगर प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं ने जयनगर थाने में तैनात अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर पद का दुरुपयोग करने का गम्भीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही एसपी और आईजी से मामले की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस बावत एनडीए के पांच सदस्यी शिष्टमंडल मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अगुवाई में अपर एसडीओ गोविंद कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया है. इस दौरान शिष्टमंडल में सांसद प्रतिनिधि रामबाबू कामत, भाजपा नेता उद्धव कुंवर, युवा जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार साह मौजूद रहे.
अपर थानाध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप
बता दें कि दिए गये आवेदन में अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग को तानाशाह बताते हुए पदस्थापना से अब तक पद का दुर्यप्रयोग करने का आरोप लगा है. जिससे थाना क्षेत्र में अशांति का माहौल बना हुआ है. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में 6 जून को अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना देने की बात कही है. कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से सारंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. शिष्ट मंडल से पहले एनडीए कार्यकर्ताओं ने उक्त मांगों को लेकर पुराने नगर पंचायत भवन के परिसर पर आवश्यक बैठक की. जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने की. जिसमें एनडीए के घटक दल के अधिकारी मौजूद रहे.
थानाध्यक्ष ने आरोप को बताया बेबुनियाद
बैठक के दौरान मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि अपर थानेदार सारंग सरकार के नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने एसपी और आईजी से सारंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, मांगे पूरी नहीं होने तक चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी. सांसद प्रतिनिधि राम बाबू कामत ने बैठक के दौरान कहा कि जयनगर थाने में मनमानी चरम पर है. बीते कई महीनों से अपर थाना प्रभारी सत्यनारायन सारंग थानाध्यक्ष का मोबाइल 24 घण्टे अपने पास रखते थे और गलत ढंग से काम करते हैं जो असंवैधानिक है. कार्यकर्ताओ ने बैठक के दौरान कहा कि अपर थाना प्रभारी के तानाशाही रवैये के कारण क्षेत्र में अशांति फैल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ितों की कोई नहीं सुनता है. क्षेत्र में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. वहीं, अपर थाना प्रभारी सत्यनारायण सारंग ने मीडिया को बताया कि उनके ऊपर लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद है.