मधुबनी: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहे हैं. इस दौरान चुनावी रंजिश के चलते हिंसक घटनाओं की खबरें भी आ रहीं हैं. ऐसे ही एक मामले में मधुबनी जिले में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पत्नी वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- हद है... गुटखा उधार नहीं दिया तो दुकानदार को मार दी गोली
घटना कलुआही थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है. संजय की पत्नी अमृति यादव नरार पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 6 से वार्ड सदस्य पद की प्रत्याशी हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या का कारण पंचायत चुनाव की रंजिश और गांजा एवं शराब की तस्करी के चलते हुआ विवाद है. संजय ने गांजा और शराब तस्करी के मामले का उजागर किया था.
अपराधियों से संजय को पांच गोली मारी. तीन गोली पेट, एक सीने और एक घुटने में लगी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. सूचना पाकर कलुआही थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.
मृतक की पत्नी अमृति यादव के लिखित आवेदन पर कलुआही थाना में नौ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपियों में छपराढ़ी गांव के दिवाकर यादव उर्फ उमेश यादव, महेश यादव, नरार गांव के गनौर यादव, पप्पू यादव, राजदेव यादव, कारी यादव, नवीन यादव, पप्पू यादव-2 और विपिन यादव शामिल हैं. बुधवार शाम तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संजय यादव की पत्नी नरार पूर्वी पंचायत के वार्ड-6 से वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहीं हैं. वही, गनौर यादव की भाभी भी उसी वार्ड से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहीं हैं. दूसरी ओर सभी आरोपी गांजा और शराब के तस्कर हैं, जिसका खुलासा मृतक द्वारा किया गया था. आरोप है कि इसी विवाद के चलते अपराधियों ने संजय की हत्या की.
यह भी पढ़ें- बदला-बदला रुख: तेज प्रताप ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का दिया आशीर्वाद