ETV Bharat / state

बूथ के पास ही मुखिया प्रत्याशी के पति को मारी गोली, वारदात से त्योंथ पंचायत में तनाव - मधुबनी समाचार

मधुबनी जिले के त्योंथ पंचायत में मुखिया प्रत्याशी जूली के पति को दूसरे उम्मीदवार के समर्थकों ने बूथ के पास ही गोली मार दी (Shot Near The Booth In Madhubani) गई. इस घटना से इलाके में तनाव है. घायल शख्स पैक्स का अध्यक्ष भी है. उसे जख्मी हालत में दरभंगा के डीएमसीएच रेफर किया गया है.

वारदात से त्योंथ पंचायत में तनाव
वारदात से त्योंथ पंचायत में तनाव
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:26 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) में तनाव के चलते फायरिंग हुई है. बेनीपट्टी में चुनावी रंजिश के दौरान मुखिया प्रत्याशी के पति को गोली मारी (Mukhiya candidates husband was shot) गई है. उसे गंभीर हालत में दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती किया गया है. जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम विवेक राय है जो कि पैक्स का अध्यक्ष भी है.

ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर स्वर्ण व्यवसायी से बदमाशों ने लूटे 15 लाख के गहने

त्योंथ पंचायत की मुखिया प्रत्याशी जूली के समर्थकों ने बताया कि सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे पैक्स अध्यक्ष विवेक राय अपने गांव के बूथ के पास कुछ समर्थकों के साथ थे. इस दौरान निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी अनीता देवी के पति जागेश्वर यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वार्ड नंबर-1 के बूथ संख्या 114 के पास पहुंचे. यहीं पर पैक्स अध्यक्ष और मुखिया प्रत्याशी जूली के पति भी खड़े थे. इसी दौरान जागेश्वर यादव के समर्थकों ने उनपर फायरिंग कर दी. गोली विवेक राय के दाहिने पैर में लगी और पैर में ही फंसकर रह गई.

घायल हालत में विवेक राय को पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दरभंगा के डीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने की वारदात के बाद त्योंथ पंचायत में माहौल तनावपूर्ण (PACS President Shot In Tyonth Panchayat) हो गया. बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुरमार सिंह ने गोली चलने की वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में जैसे ही उन्हें जानकारी मिली उन्होंने SHO के घटना स्थल पर भेज दिया था. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: प्रतिशोध में मारी गई थी माले नेता ददन पासवान को गोली, हथियार के साथ चार धराए

बता दें कि सोमवार को बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Election 2021 ) के नौवें चरण का मतदान चल रहा था. बगल के बूथ में वोटिंग हो रही थी और वहीं पास में ही मुखिया प्रत्याशी के पति को गोली मारी गई. इस वारादत के बाद सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में अभी भी गांव में तनाव का माहौल है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में त्रिस्तरी पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) में तनाव के चलते फायरिंग हुई है. बेनीपट्टी में चुनावी रंजिश के दौरान मुखिया प्रत्याशी के पति को गोली मारी (Mukhiya candidates husband was shot) गई है. उसे गंभीर हालत में दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती किया गया है. जिस शख्स को गोली लगी उसका नाम विवेक राय है जो कि पैक्स का अध्यक्ष भी है.

ये भी पढ़ें- गन पॉइंट पर स्वर्ण व्यवसायी से बदमाशों ने लूटे 15 लाख के गहने

त्योंथ पंचायत की मुखिया प्रत्याशी जूली के समर्थकों ने बताया कि सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे पैक्स अध्यक्ष विवेक राय अपने गांव के बूथ के पास कुछ समर्थकों के साथ थे. इस दौरान निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी अनीता देवी के पति जागेश्वर यादव अपने दर्जनों समर्थकों के साथ वार्ड नंबर-1 के बूथ संख्या 114 के पास पहुंचे. यहीं पर पैक्स अध्यक्ष और मुखिया प्रत्याशी जूली के पति भी खड़े थे. इसी दौरान जागेश्वर यादव के समर्थकों ने उनपर फायरिंग कर दी. गोली विवेक राय के दाहिने पैर में लगी और पैर में ही फंसकर रह गई.

घायल हालत में विवेक राय को पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दरभंगा के डीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने की वारदात के बाद त्योंथ पंचायत में माहौल तनावपूर्ण (PACS President Shot In Tyonth Panchayat) हो गया. बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुरमार सिंह ने गोली चलने की वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में जैसे ही उन्हें जानकारी मिली उन्होंने SHO के घटना स्थल पर भेज दिया था. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: प्रतिशोध में मारी गई थी माले नेता ददन पासवान को गोली, हथियार के साथ चार धराए

बता दें कि सोमवार को बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Election 2021 ) के नौवें चरण का मतदान चल रहा था. बगल के बूथ में वोटिंग हो रही थी और वहीं पास में ही मुखिया प्रत्याशी के पति को गोली मारी गई. इस वारादत के बाद सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में अभी भी गांव में तनाव का माहौल है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.