मधुबनीः कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) की आहट के बीच बिहार के मधुबनी (Madhubani) से आ रही खबर चिंता बढ़ाने वाली है. इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. यहां पर पिछले दो दिनों में अन्य राज्यों से आने वाले 46 यात्री कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने की. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग तथा ट्रीटमेंट पर जोर दिया जा रहा है. प्रतिदिन 5 से 6 हजार लोगों की जांच हो रही है. वहीं, तीव्र गति से टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- मंगल पांडे का दावा- 'इस महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ लोगों का होगा वैक्सीनेशन'
टेस्टिंग के लिए अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही कोविड संक्रमण (Covid Infection) की जांच की जा रही है. नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 23 यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले. लोकमान्य तिलक जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) में 12 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इससे जिले में केवल अन्य राज्यों से आने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई. वहीं, एक अन्य मरीज जिले में संक्रमित है. इस प्रकार से जिले में संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है.
-
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Update of the day.
➡️ 7 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 19th September
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 68
The break up is follows.#BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/Uau6V4t3L3
">#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 20, 2021
Update of the day.
➡️ 7 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 19th September
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 68
The break up is follows.#BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/Uau6V4t3L3#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 20, 2021
Update of the day.
➡️ 7 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 19th September
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 68
The break up is follows.#BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/Uau6V4t3L3
बताया जाता है कि सभी संक्रमित दिल्ली, यूपी और हरियाणा से लौटे हैं. इस आंकड़े के साथ ही जिले में बीते तीन दिनों के भीतर करीब 90 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. बता दें कि दो महीने के बाद किसी भी जिले में एक साथ इतने मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड के बावजूद डबल डोज वैक्सीनेशन में पिछड़ रहा बिहार, हार्ड इम्यूनिटी के लिए रोड मैप की दरकार
आईडीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों से आने वाले सभी संक्रमित मरीजों काे ट्रैक किया जा रहा है. वहीं, गंभीर लक्षण वाले संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा तथा एसिंप्टोमेटिक को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा. सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने सभी पीएचसी प्रभारियों को आदेश दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हो.
संक्रमित पाए गए लोगों पर आईडीएसपी केयर इंडिया तथा डब्ल्यूएचओ के द्वारा नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि सतर्क रहना होगा. लोग अगर सतर्क रहेंगे तो संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है. निश्चित तौर पर लोगों को घर से बाहर जाते वक्त पर मास्क जरूर लगाना चाहिए. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी का पालन करना चाहिए. बाहर से घर आने पर 20 सेकेंड तक हाथों की धुलाई अवश्य करनी चाहिए. साथ ही जिन लोगों ने कोरोना का टीका (Corona Vaccination) नहीं लिया है, उन्हें जाकर टीका लेना चाहिए. इसके अलावा जिन्होंने सिर्फ पहला डोज लिया है, वे दूसरा डोज भी ले लें. ऐसा करने से लोग कोरोना की चपेट में आने से बचे रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-कोविड थर्ड वेब की आहट के बीच लोग बेपरवाह, 'मास्क क्यों नहीं पहने.?' पूछने पर दिए गजब के तर्क
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में अभी कुल 68 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. वहीं, मधुबनी में 14 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत है.