मधुबनी: चुनावी पास आने के साथ ही सड़कों का शिलान्यास तेजी से किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को विधायक समीर कुमार महासेठ ने मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में करीब 5 करोड़ की लागत से बनने वाली 5 सड़कों का शिलान्यास किया है.
पाग और दोपट्टा देकर सम्मानित
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. उन्हें पाग, दोपट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं विधायक ने भी वरिष्ठ लोगों को पाग और दोपट्टा देकर सम्मानित किया. विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का शिलान्यास किया गया है.
बाढ़ ग्रस्त और अति पिछड़ा जिला
समीर कुमार महासेठ ने बताया कि भवानीपुर शंकर ठाकुर घर से हरिजन टोला तक 1.55 लाख की लागत और नवादा से विनती मुसहरी श्रीपुर हाटी से बढ़ई टोला तक 1.65 लाख रुपये की लागत से सड़कों का शिलान्यास किया है. उन्होंने बताया कि मधुबनी बाढ़ ग्रस्त और अति पिछड़ा जिला है. मधुबनी बिहार में भी सबसे पिछड़ा हुआ जिला है. आजादी के बाद जहां सड़कें नहीं बनी है, वहां सरकार से सड़कों को बनाने की मांग की गयी है.
सड़क बनाने की मांग
विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि जहां सड़क बनी हुई है, उसका चौड़ीकरण करने के लिए प्रस्ताव किया जा रहा है. लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही सरकार मधुबनी में कालीकरण सड़क बनाती है. अगर कुछ खर्च ज्यादा बढ़ा दिया जाए, तो ज्यादा फायदेमंद होगा. क्योंकि प्रत्येक साल मधुबनी में बाढ़ आती है और कालीकरण की सड़कें टूट जाती है. फिर लोग विधायक से सड़क बनाने की मांग करते हैं.