मधुबनी: बाबूबरही प्रखंड कार्यालय में 7 करोड़ से अधिक रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. इस वित्तीय अनियमितता को खुद बाबूबरकी विधानसभा सीट से विधायक मीना कुमारी ने उजागर किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मधुबनी डीएम को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय कमेटी गठन कर गबन के मामले की जांच की मांग की है.
विधायक का पूर्व बीडीओ पर गबन का आरोप
विधायक मीना कुमारी ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें आमजनों से शिकायत मिली थी कि पूर्व बीडीओ ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति एवं अन्य मदों के करोड़ों रुपये सरकारी कर्मियों के नाम पर अग्रिम निकासी कर ली थी, जबकि लाभुकों का कई सालों से पेंशन का भुगतान बकाया है. कई महाविद्यालयों में दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि का भी उचित वितरण नहीं हो पाया है.
सरकारी खाते में पड़े हुए हैं रुपये
मीना कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मद से 28 लाख, छात्रवृत्ति मद के लाखों रुपये और इंदिरा आवास योजना, चतुर्थ एवं पंचम राज्य वित्त योजना मद के करोड़ों रुपये प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी खाते में पड़े हुए हैं. दूसरी ओर आमजन सरकारी लाभ से वंचित हैं.
उन्होंने कहा कि राशि के अभाव में विकास कार्य प्रभावित है. विधायक मीना कुमारी का कहना है कि जब चार करोड़ से अधिक की पेंशन राशि विभिन्न सरकारी कर्मियों के नाम पर दी गई है. उनका अभी तक अग्रिम भुगतान हुआ है या नहीं, इसकी भी जानकारी सार्वजनिक की जाए. उन्होंने कहा कि कहीं निजी हित में तो सरकारी रुपये खर्च नहीं कर लिये गये.