ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी से प्रवासियों में नाराजगी, सोशल डिस्टेंस के साथ सड़क पर विरोध - बाबूबरही प्रखंड

क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासियों का आरोप है कि सेंटर के अंदर जरूरत के सामान उपलब्ध नहीं है. कई बार सड़क जाम भी किया गया. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. मजबूरन विरोध का यह तरीका अपनाना पड़ा.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:58 PM IST

मधुबनीः लॉकडाउन में फंसे प्रवासी लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस बिहार लौट रहे हैं. सभी को प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाईन सेंटर पर रखा जा रहा है. हालांकि सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर जगह-जगह प्रवासी हंगामा कर रहे हैं. जिले के बाबूबरही प्रखंड स्थित सेंटर में भी प्रवासियों ने हंगामा कर विरोध जताया है.

बाबूबरही प्रखंड में क्वॉरेंटाईन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासी कई बार सड़क मार्ग जाम कर चुके हैं. लेकिन मंगलवार को अलग अंदाज में विरोध किया जा रहा है. बाबूबरही थाना क्षेत्र के घंघौर पंचायत के नवटोलिया गांव स्थित स्कूल में क्वॉरेंटाईन किए गए प्रवासी मजदूर भटगामा पिपरा घाट पीडब्लयूडी मुख्य पथ के किनारे शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं.

जरूरत के सामान मौजूद नहीं
प्रवासी लम्बी कतार में सड़क मार्ग के किनारे खड़े होकर धरना दे रहे हैं. प्रवासियों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. चादर, तकिया, नहाने के लिए मग, साबुन कुछ भी नहीं मिला. ऐसे में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वहीं, सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखा जाता है. प्रवासियों को इस बात का डर है कि यहीं सिलसिला जारी रहा तो कोरोना से जंग जीतना मुश्किल हो जाएगा.

मधुबनीः लॉकडाउन में फंसे प्रवासी लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस बिहार लौट रहे हैं. सभी को प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाईन सेंटर पर रखा जा रहा है. हालांकि सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर जगह-जगह प्रवासी हंगामा कर रहे हैं. जिले के बाबूबरही प्रखंड स्थित सेंटर में भी प्रवासियों ने हंगामा कर विरोध जताया है.

बाबूबरही प्रखंड में क्वॉरेंटाईन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर प्रवासी कई बार सड़क मार्ग जाम कर चुके हैं. लेकिन मंगलवार को अलग अंदाज में विरोध किया जा रहा है. बाबूबरही थाना क्षेत्र के घंघौर पंचायत के नवटोलिया गांव स्थित स्कूल में क्वॉरेंटाईन किए गए प्रवासी मजदूर भटगामा पिपरा घाट पीडब्लयूडी मुख्य पथ के किनारे शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं.

जरूरत के सामान मौजूद नहीं
प्रवासी लम्बी कतार में सड़क मार्ग के किनारे खड़े होकर धरना दे रहे हैं. प्रवासियों ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. चादर, तकिया, नहाने के लिए मग, साबुन कुछ भी नहीं मिला. ऐसे में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वहीं, सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल नहीं रखा जाता है. प्रवासियों को इस बात का डर है कि यहीं सिलसिला जारी रहा तो कोरोना से जंग जीतना मुश्किल हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.