मधुबनी: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में ऑक्सीजन सिलेंडर एजेंसियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें : मुंगेर मंच की पहल, उखड़ी सांसों को संजीवनी देने के लिए करेंगे ऑक्सीजन सप्लाई
आवश्यकता अनुसार हो ऑक्सीजन की आपूर्ति
बैठक में समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा तीनों ऑक्सीजन सिलेंडर एजेंसियों के मालिकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि कोरोना संक्रमण में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है. इसके कारण जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में आवश्यकता अनुसार ऑक्सिजन की आपूर्ति की जाए. ताकि लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने की मेदांता के चेयरमैन से पटना स्थित अस्पताल शुरू करने की अपील
पिछले दो माह में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति का दें विवरण
इस बैठक में पिछले दो माह में अस्पतालों में सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर विवरण देने को भी कहा गया है. पिछले दो माह में कितने निजी अस्पतालों एवं औद्योगिक इकाईयों को सिलेंडर की आपूर्ति की गई है, उसका विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया। इस कार्य का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण जिले के उप विकास आयुक्त को करने का निर्देश दिया गया है.
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अलावा ओम सांई एसेन्सी, बालाजी ट्रेडर्स और जय माता दी ट्रेडर्स के मालिक उपस्थित थे.