ETV Bharat / state

Madhubani News: मधुबनी में ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त - ईटीवी भारत न्यूज

मधुबनी में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. जयनगर से सियालदह जाने वाली ट्रेन गंगासागर एक्सप्रेस की चपेट में आने व्यक्ति की मौत बतायी जा रही है. रेलकर्मी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत
मधुबनी में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:44 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में ट्रेन की चपेट में आने एक यात्री की मौत हो गई. हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास 12 नंबर गुमती के पास हुई. हादसा जयनगर से सियालदह जाने वाली ट्रेन गंगासागर एक्सप्रेस से हुई है. मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना मधुबनी रेलवे प्रशासन को दी. सूचना पर रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है.

ये भी पढ़ें : ट्रैन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की हुई मौत

गंगासागर एक्सप्रेस से कटकर मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि व्यक्ति ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हुआ है. हादसा मधुबनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कुछ ही दूरी पर हुई है. मृतक व्यक्ति का एक पैर कटकर पटरी के दूसरे तरफ चला गया. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रेलवे को दी गई. सूचना पर रेलकर्मी पहुंचे और आसपास के लोगों से पहचान करने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल पाया.

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त: रेलकर्मी ने बताया कि देखने से करीब 60 वर्षीय व्यक्ति लग रहा है. उजाला शर्ट नेवी ब्लैक कलर का पेंट पहना हुआ है. रेलकर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. मृतक के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर अज्ञात व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया. रेल प्रशासन मृत व्यक्ति की पहचान करने में जुटा है. इससे पहले भी यहां ट्रेन के कट कर मौत हो चुकी है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में ट्रेन की चपेट में आने एक यात्री की मौत हो गई. हादसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास 12 नंबर गुमती के पास हुई. हादसा जयनगर से सियालदह जाने वाली ट्रेन गंगासागर एक्सप्रेस से हुई है. मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना मधुबनी रेलवे प्रशासन को दी. सूचना पर रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है.

ये भी पढ़ें : ट्रैन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की हुई मौत

गंगासागर एक्सप्रेस से कटकर मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि व्यक्ति ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा हुआ है. हादसा मधुबनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कुछ ही दूरी पर हुई है. मृतक व्यक्ति का एक पैर कटकर पटरी के दूसरे तरफ चला गया. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रेलवे को दी गई. सूचना पर रेलकर्मी पहुंचे और आसपास के लोगों से पहचान करने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल पाया.

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त: रेलकर्मी ने बताया कि देखने से करीब 60 वर्षीय व्यक्ति लग रहा है. उजाला शर्ट नेवी ब्लैक कलर का पेंट पहना हुआ है. रेलकर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. मृतक के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर अज्ञात व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया. रेल प्रशासन मृत व्यक्ति की पहचान करने में जुटा है. इससे पहले भी यहां ट्रेन के कट कर मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.