मधुबनीः जिले में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. बता दें कि14 जनवरी की आधी रात को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसके साथ ही 15 जनवरी की सुबह बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. मिथिलांचल में इस पर्व को तिल संक्रांति के रूप में भी मनाया जाता है.
पर्व को लेकर लोगों में उत्साह
मकर संक्रांति के दिन तिल ,कंबल, वस्त्र का दान किया जाता है. इस पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन बाढ़ की तबाही और महंगाई के कारण बाजार में गुड़, तिल, फरही, चूड़ा, तिलकुट जैसी सामग्री बीते साल की तुलना में इस साल काफी महंगे बिक रहे हैं. इसलिए ग्राहक जरुरत भर ही समाग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं.
महंगाई के कारण खोई बाजार की रौनक
महंगाई के कारण पर्व के मौके पर बाजारों में रौनक देखने को नहीं मिल रही है. बता दें की बाजार में इस बार तील 200 रुपये, चूड़ा 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जो पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा महंगा है.