मधुबनी: मिथिलांचल के बाबा बैजनाथ कहे जाने वाले कपिलेश्वर नाथ के मंदिर में देर रात एक बजे पट खुलते ही श्रावणी सोमवारी होने की वजह से बहुत अधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई(Stampede in Kapileshwar Nath temple). इस भगदड़ में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए(many devotees injured). सभी घायलों को पास के रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले जाया गया, जहां से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल(DMCH) रेफर कर दिया. इसके अलावा दो लोगों को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया. कई लोगों का यहां PHC में इलाज जारी है.
तेजी से मंदिर में घुसने की कोशिश के कारण हुई भगदड़: काफी भीड़ होने के कारण पट खुलते ही बेसब्र श्रद्धालुओं की भीड़ ने तेजी से मंदिर में घुसने का प्रयास किया. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की सूचना सदर एसडीओ अश्विनी कुमार और सदर डीएसपी राजीव कुमार को मिली तो वे अतिरिक्त पुलिस बल के साथ तत्काल कपिलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया.
ये भी पढ़ें :- लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में किया जलाभिषेक, बोल बम के नारों से गूंजा शिवालय
स्थिति सामान्य हुई, जलाभिषेक जारी : सदर एसडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि जलाभिषेक करने के दौरान भगदड़ मची. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया. घायलों का इलाज जारी है. स्थिति सामान्य है, सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. श्रद्धालु जल चढ़ा रहे हैं. घायलों की चिकित्सा सदर हॉस्पिटल और DMCH में जारी है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार खुद कई मंदिरों की देर रात से ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीएम खुद कपिलेश्वर स्थान और भैरवां का निरीक्षण करते नजर आए.
ये भी पढ़ें :- 'ए गणेश के पापा, हमसे ई भांग पिसाई न..' की धुन पर थिरकते हुए जलाभिषेक करने निकले हजारों कांवरिये