मधुबनी: जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है. कोरोना केस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. प्रवासियों पर पैनी नजर रखने के लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रही है.
जिले में 23 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बावजूद लोग सड़कों पर भीड़ लगाए हुए हैं. बेवजह सड़कों पर लोगों की आवागमन पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त आदेश दिए हैं. इसके बाद पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है. जगह जगह बेरिकेडिंग की गई हैं. वहीं, बेरिकेडिंग पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
सभी इलाके सील
प्रवासियों के आगमन को देखते हुए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे तैनात हैं. हॉटस्पॉट जिलों से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के साथ ही उन्हें सेनीटाइजर करवा कर जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. सुखेत, मधेपुर करहारा, कलुआही, पिपरौलिया और मधुबनी शहर के कोतवाली चौक को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
60 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग
डॉ. फैयाज ने बताया कि 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम लोगों पर नजर रख रही है. हॉटस्पॉट के अलावा अन्य राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर है. प्रवासियों को जांच कर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा जा रहा है. मंगलवार तक कुल 773 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें 690 केस नेगेटिव और 23 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 60 केस की रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं, जिलााधिकारी ने लोगो से घरों में रहने की अपील की है.