ETV Bharat / state

गाजियाबाद से मधुबनी पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, SP सुशील कुमार के निर्देश पर एक्शन - बिहार में शराब बंदी

बिहार में शराब बंदी (Liquor ban in Bihar) के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद है. गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी पुलिस ने गाजियाबाद से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी का शराब तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी का शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:20 AM IST

मधुबनी: बिहर की मधुबनी पुलिस ने गाजियाबाद से शराब तस्कर (Liquor smuggler arrested from Ghaziabad) को गिरफ्तार किया है. एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर बिहार के शराब तस्कर को गिरफ्तार (Liquor smugglers of Bihar) करने में सफलता पाई गई है. 13 जुलाई को मद्यनिषेध इकाई पटना द्वारा दी गई गुप्त सूचना के मिली थी. लखनौर थानाक्षेत्र के बिहारपुर चौक के पास स्थित नेमुआ पोखर के पास पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा था, जिसमें 176 कार्टन में कुल 1770.39 लीटर शराब लदा था. ट्रक पर शराब के साथ तीन लोग पकड़ा गया था, जिसमें एक स्थानीय और 2 फुलपरास अनुमण्डल के थे.

पढ़ें-मधुबनी: शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, एक ASI झख्मी

23 लोगों को बनाया गया अभियुक्त: गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के तहत इस शराब बरामदगी में कुल 23 व्यक्तियों को अभियुक्त के रूप में चिह्नित किया गया. इस लेकर लखनौर थाना में 14 जुलाई को कांड संख्या-139/22 और भिन्न-भिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया. इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर दिल्ली, हरियाणा और गाजियाबाद भेजी गई. इसी क्रम में मद्य निषेध इकाई, पटना और स्थानीय पुलिस के सहयोग से गाजियाबाद के नन्दग्राम थानाक्षेत्र अन्तर्गत राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर सिटी के फ्लैट से कुख्यात शराब तस्कर विक्रम सिंह राठौड़ को मधुबनी पुलिस ने धर दबोचा.


3 अभियुक्त भी गिरफ्तार: इस काण्ड में कुल 23 अभियुक्त बनाए गए हैं जिनमें से 3 अभियुक्त भूपेश कुमार, अजीत कुमार और रमाकांत रमण तत्काल पकड़े गए थे. उसके बाद कुख्यात तस्कर विक्रम सिंह राठौड़ की गिरफ्तारी हुई. इस कांड में एक दस चक्का ट्रक, एक पिकअप और दो बाइक जब्त किए गए हैं. मधुबनी पुलिस की टीम में लखनौर थाना के प्रअनि मो. शमीम और सिपाही कुश कुमार शामिल थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-मधुबनी: पुलिस ने 351 कार्टन शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

मधुबनी: बिहर की मधुबनी पुलिस ने गाजियाबाद से शराब तस्कर (Liquor smuggler arrested from Ghaziabad) को गिरफ्तार किया है. एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर बिहार के शराब तस्कर को गिरफ्तार (Liquor smugglers of Bihar) करने में सफलता पाई गई है. 13 जुलाई को मद्यनिषेध इकाई पटना द्वारा दी गई गुप्त सूचना के मिली थी. लखनौर थानाक्षेत्र के बिहारपुर चौक के पास स्थित नेमुआ पोखर के पास पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा था, जिसमें 176 कार्टन में कुल 1770.39 लीटर शराब लदा था. ट्रक पर शराब के साथ तीन लोग पकड़ा गया था, जिसमें एक स्थानीय और 2 फुलपरास अनुमण्डल के थे.

पढ़ें-मधुबनी: शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, एक ASI झख्मी

23 लोगों को बनाया गया अभियुक्त: गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के तहत इस शराब बरामदगी में कुल 23 व्यक्तियों को अभियुक्त के रूप में चिह्नित किया गया. इस लेकर लखनौर थाना में 14 जुलाई को कांड संख्या-139/22 और भिन्न-भिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया. इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर दिल्ली, हरियाणा और गाजियाबाद भेजी गई. इसी क्रम में मद्य निषेध इकाई, पटना और स्थानीय पुलिस के सहयोग से गाजियाबाद के नन्दग्राम थानाक्षेत्र अन्तर्गत राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर सिटी के फ्लैट से कुख्यात शराब तस्कर विक्रम सिंह राठौड़ को मधुबनी पुलिस ने धर दबोचा.


3 अभियुक्त भी गिरफ्तार: इस काण्ड में कुल 23 अभियुक्त बनाए गए हैं जिनमें से 3 अभियुक्त भूपेश कुमार, अजीत कुमार और रमाकांत रमण तत्काल पकड़े गए थे. उसके बाद कुख्यात तस्कर विक्रम सिंह राठौड़ की गिरफ्तारी हुई. इस कांड में एक दस चक्का ट्रक, एक पिकअप और दो बाइक जब्त किए गए हैं. मधुबनी पुलिस की टीम में लखनौर थाना के प्रअनि मो. शमीम और सिपाही कुश कुमार शामिल थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें-मधुबनी: पुलिस ने 351 कार्टन शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.