मधुबनी(नगर परिषद क्षेत्र): मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ ने चकदह से मंसूरी टोला तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. ये सड़क 1.04 किमी लंबी होगी. कार्यक्रम के दौरान उन्हें पाग और दोपट्टा से सम्मनित किया गया.
विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया कि तीन महीने के अंदर इस सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. सड़क निर्माण के तहत पहली बार इसका पक्कीकरण किया जा रहा है.
आजादी के बाद से नहीं बनी थी सड़क
विधायक ने बताया कि सड़क न होने के कारण बरसात के महीने में मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी होती थी. विधायक ने कहा कि सभी को मेरे प्रति विश्वास था. उन्होंने कहा कि सरकार के उदासीन रवैये के कारण अभी तक यहां सड़क नहीं बन पाई थी. आजादी के बाद से पहली बार लोगों के अंदर इस सड़क को लेकर आस जगी है. इस सड़क के लिये पिछले तीन साल से यहां के लोग मुझसे निवेदन कर रहे थे. बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि शिलान्यास होने के कितने समय के बाद इस सड़क का निर्माण पूरा हो पाता है.