ETV Bharat / state

Madhubani News: अयोध्या में सड़क हादसे में मधुबनी के मजदूर की मौत, गुरुग्राम से आ रहा था घर - Madhubani laborer dies

अयोध्या में सड़क हादसे में मधुबनी के मजदूर की मौत (Ayodhya Road Accident) हो गई. गुरुग्राम से आने के दौरान बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. इसी हादसे में इसकी मौत हो गई. शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी के मजदूर की मौत
मधुबनी के मजदूर की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 9:01 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी के मजदूर की मौत अयोध्या सड़क हादसे में हो गई. मृतक की पहचान घोघरदीहा थाना क्षेत्र स्थित चिकना पंचायत बेहराड़ी निवासी हरि लाल पासवान का पुत्र मुकुन्द पासवान (40) के रूप में हुई है. मुकुन्द पासवान बस में सवार होकर गुरुग्राम से मधुबनी आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ेंः Bihar Road Accident : रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत


अनाज मंडी में करता था कामः परिजनों के अनुसार मुकुन्द पासवान गुरुग्राम में अनाज मंडी में काम करता था. एक अक्टूबर को बस में सवार होकर अपने गांव आ रहा था. रास्ते में अयोध्या में बस में कुछ खराबी आ गई. बस सड़क किनारे लगाकर ठीक किया जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस घटना में 2 लोगों की मौत और 9 लोग घायल हो गए. दो मृतक में एक मुकुन्द पासवान था और दूसरा खुटौना थाना क्षेत्र स्थित दुगीपट्टी का रहने वाला था.

"गुरुग्राम में अनाज मंडी में काम करता था. बस में सवार होकर गांव आ रहा था, इसी दौरान अयोध्या में हादसा हो गया, जिसमें मेरे बेटे की मौत हो गई. घर का इलौता कमाने वाला था." - हरि लाल पासवान, मृतक का पिता

सरकार से मदद की गुहारः गुरुवार को मुकुन्द पासवान का शव गांव पहुंचा. इस दौरान परिजनों का रो रोकर हाल खराब रहा. मृतक के पिता ने बताया कि मुकुन्द की 2 पुत्री है, जो एक 4 और दूसरी 2 वर्ष की है. घर का इलौता कमाने वाला था. जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

जनप्रतिनिधि ने दिया आश्वासनः सूचना पर चिकना पंचायत के मुखिया पति विजय यादव, पूर्व जिला परिषद पति बच्चा बाबू कामत, पंचायत समिति पति अजय पासवान, सरपंच संघ के उपाध्यक्ष संतोष यादव, डाक्टर शिव कुमार यादव, बादल पासवान, चौकीदार लक्ष्मी साहु,ललन पंडित,राम सुधीश, विनोद यादव,कैलू पासवान, रोहित शर्मा ने मदद का आश्वासन दिया है.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी के मजदूर की मौत अयोध्या सड़क हादसे में हो गई. मृतक की पहचान घोघरदीहा थाना क्षेत्र स्थित चिकना पंचायत बेहराड़ी निवासी हरि लाल पासवान का पुत्र मुकुन्द पासवान (40) के रूप में हुई है. मुकुन्द पासवान बस में सवार होकर गुरुग्राम से मधुबनी आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ेंः Bihar Road Accident : रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत


अनाज मंडी में करता था कामः परिजनों के अनुसार मुकुन्द पासवान गुरुग्राम में अनाज मंडी में काम करता था. एक अक्टूबर को बस में सवार होकर अपने गांव आ रहा था. रास्ते में अयोध्या में बस में कुछ खराबी आ गई. बस सड़क किनारे लगाकर ठीक किया जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस घटना में 2 लोगों की मौत और 9 लोग घायल हो गए. दो मृतक में एक मुकुन्द पासवान था और दूसरा खुटौना थाना क्षेत्र स्थित दुगीपट्टी का रहने वाला था.

"गुरुग्राम में अनाज मंडी में काम करता था. बस में सवार होकर गांव आ रहा था, इसी दौरान अयोध्या में हादसा हो गया, जिसमें मेरे बेटे की मौत हो गई. घर का इलौता कमाने वाला था." - हरि लाल पासवान, मृतक का पिता

सरकार से मदद की गुहारः गुरुवार को मुकुन्द पासवान का शव गांव पहुंचा. इस दौरान परिजनों का रो रोकर हाल खराब रहा. मृतक के पिता ने बताया कि मुकुन्द की 2 पुत्री है, जो एक 4 और दूसरी 2 वर्ष की है. घर का इलौता कमाने वाला था. जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

जनप्रतिनिधि ने दिया आश्वासनः सूचना पर चिकना पंचायत के मुखिया पति विजय यादव, पूर्व जिला परिषद पति बच्चा बाबू कामत, पंचायत समिति पति अजय पासवान, सरपंच संघ के उपाध्यक्ष संतोष यादव, डाक्टर शिव कुमार यादव, बादल पासवान, चौकीदार लक्ष्मी साहु,ललन पंडित,राम सुधीश, विनोद यादव,कैलू पासवान, रोहित शर्मा ने मदद का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.