मधुबनी: जिलाधिकारी डाॅक्टर निलेश रामचन्द्र देवरे कोरोना संक्रमण काल के दौरान सभी योजनाओं को सुचारु रुप से जारी रखने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय पर खास कर फोकस रखा जा रहा है. इसके लिए डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रहे योजनाओं में मापी पुस्तिका रिपोर्ट तैयार करने और निश्चय साॅफ्ट में डाटा अपलोड कराने का निर्देश दिया है.
डीएम डाॅक्टर निलेश रामचन्द्र देवरे ने बताया कि सात निश्चय में कई योजनाएं जिले में चल रही है. जिसमें पंचायती राज विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं नाली-गली योजना को प्राथमिकता दिया जा रहा है. इन सभी योजनाओं का अब तक का रिपोर्ट तैयार का डाटा अपलोड कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
72 घंटे के अंदर डाटा होगा अपलोड
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों इस संबंध में पत्र जारी किया है. पत्र प्राप्ति के 72 घंटे के अंदर सभी बीडीओ को तकनीकी सहायकों को मापी पुस्तिका का रिपोर्ट उपलब्ध करवाना है. इस रिपोर्ट का डाटा निश्चय साॅफ्ट में अपलोड किया जाएगा.