ETV Bharat / state

मधुबनी: जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की - मधुबनी में कोरोना

मधुबनी में कोविड-19 की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से मीटिंग की. जहां जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को जिले में कोरोना की स्थिति से अवगत कराया. साथ ही उनसे सुझाव आमंत्रित किया गया.

मधुबनी
मधुबनी
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:41 AM IST

मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की. जिसमें जिले में कोविड-19 की स्थिति और जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किेए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया.

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को कोरोना की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में कुल 75 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिसमें से 44 संक्रमितों में कोरोना के लक्षण है, बाकी अन्य में कोई लक्षण नहीं है. बेनीपट्टी प्रखंड में सबसे ज्यादा और दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित झंझारपुर एवं मधुबनी अरबन में पाया गया है. वहीं जिले के पांच प्रखंड- बासोपट्टी, खुटौना, लदनिया, लौकाही और मधवापुर में अभी तक कोई संक्रमित नहीं मिला है.

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित 21 से 40 उम्र वाले व्यक्ति है. वहीं एक संक्रमित की मृत्यू हुई है. जिलाधिकारी के अनुसार जहां-जहां संक्रमित व्यक्ति पाया गया है. उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा रहा है. अभी तक कुल 45 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़े:कोरोना: 24 घंटे में 1.45 लाख मामले, सक्रिय मामले 10 लाख पार

कंट्रोल रूम से संक्रमितों की स्थिति की ली जा रही जानकारी
जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि जिला कोविड-19 कंट्रोल रूम से दूरभाष के माध्यम से लगातार संक्रमित मरीजों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है. वहीं जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर एवं कोविड-19 एंटीबॉडी टेस्ट तीनोंं तरह की जांच की जा रही है. जिले भर में वर्तमान में 23 स्थाई टीकाकरण केंद्र सहित कुल 94 टीका केंद्रों पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को नि:शुल्क टीका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े:गया: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बने 169 कंटेनमेंट जोन, लोग नहीं कर रहे पाबंदियों का पालन

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिले में कोविड-19 को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी कि जा रही है. लोगों को मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिए कुल 48 फ्लाइंग स्कॉट टीम का गठन किया गया है. वहीं भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क चेक किया जा रहा है. बिना मास्क वालों पर सरकार के निर्देशानुसार 50 रुपये का चालान काटा जा रहा है.

मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की. जिसमें जिले में कोविड-19 की स्थिति और जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किेए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया.

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को कोरोना की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि जिले में कुल 75 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिसमें से 44 संक्रमितों में कोरोना के लक्षण है, बाकी अन्य में कोई लक्षण नहीं है. बेनीपट्टी प्रखंड में सबसे ज्यादा और दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित झंझारपुर एवं मधुबनी अरबन में पाया गया है. वहीं जिले के पांच प्रखंड- बासोपट्टी, खुटौना, लदनिया, लौकाही और मधवापुर में अभी तक कोई संक्रमित नहीं मिला है.

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित 21 से 40 उम्र वाले व्यक्ति है. वहीं एक संक्रमित की मृत्यू हुई है. जिलाधिकारी के अनुसार जहां-जहां संक्रमित व्यक्ति पाया गया है. उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा रहा है. अभी तक कुल 45 माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा चुका है.

ये भी पढ़े:कोरोना: 24 घंटे में 1.45 लाख मामले, सक्रिय मामले 10 लाख पार

कंट्रोल रूम से संक्रमितों की स्थिति की ली जा रही जानकारी
जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि जिला कोविड-19 कंट्रोल रूम से दूरभाष के माध्यम से लगातार संक्रमित मरीजों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है. वहीं जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर एवं कोविड-19 एंटीबॉडी टेस्ट तीनोंं तरह की जांच की जा रही है. जिले भर में वर्तमान में 23 स्थाई टीकाकरण केंद्र सहित कुल 94 टीका केंद्रों पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को नि:शुल्क टीका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े:गया: कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बने 169 कंटेनमेंट जोन, लोग नहीं कर रहे पाबंदियों का पालन

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिले में कोविड-19 को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी कि जा रही है. लोगों को मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिए कुल 48 फ्लाइंग स्कॉट टीम का गठन किया गया है. वहीं भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क चेक किया जा रहा है. बिना मास्क वालों पर सरकार के निर्देशानुसार 50 रुपये का चालान काटा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.