मधुबनी: जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार ने आम लोगों को ससमय सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शहर वासियों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रखंडवार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल कर लोग सहायता ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें; बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान
प्रखंड वार जारी किए गए नंबर
- राजनगर-6276240597
- बाबूबरही-8603169699
- खजौली-6276274039
- कलुआही-6276257036
- रहिका-9708460725
- पंडौल-6201338715
- हरलाखी-8210388966
- बेनीपट्टी-8360598270 (प्रथम पाली), 9472676790 (द्वितीय पाली), 9471823187 (तृतीय पाली)
- मधवापुर-7761968227
- बिस्फी-9546517549
- जयनगर-6246222150
- लदनियाँ-9973254808
- बासोपट्टी-8004351512
- मधेपुर-8294443432
- लखनौर-9939430545
- झंझारपुर-7482945933
- अंधराठाढ़ी-6200883574
- फुलपरास-8210516201
- घोघरडीहा-8789445200
- खुटौना-7033395422
- लौकही-8210486556.