मधुबनी: पंडौल थाना क्षेत्र के श्रीपुर हाटी गांव में एक तालाब की मिट्टी खुदाई के दौरान प्रचीन भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है. काले रंग की ग्रेनाइट में भगवान की मूर्ति मिली है. प्रतिमा के मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मूर्ति की साफ-सफाई और पूजा-अर्चना की.
दरअसल, पिछले 15 दिनों से तालाब के जीर्णोंधार के लिए ग्रामीण त्रिलोकनाथ की ओर से तालाब की मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. मंगलवार को खुदाई के दौरान मिट्टी के अंदर से काले ग्रेनाइट की भगवान विष्णु की मूर्ति मिली. मूर्ति काफी प्राचीन बताई जा रही है. साथ ही उसका वजन भी काफी ज्यादा है.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रामीण त्रिलोकनाथ ने बताया कि श्रीपुर गांव के लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली है. उन्होंने कहा कि तालाब सूख रहा था. जिसके कारण नवीनीकरण के लिए तालाब से मिट्टी खुदाई की जा रही थी. इस दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली. बता दें कि फिलहाल गांव के ही महावीर मंदिर में मूर्ति को रख दिया गया है. बाद में इसे स्थापित किया जाएगा.