ETV Bharat / state

मधुबनी: शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, एक ASI झख्मी

मधुबनी में शराब तस्कर के यहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. हमले में एक एएसआई जख्मी हो गया है. पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 3 को गिरफ्तार किया है.

Madhubani
शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:41 PM IST

मधुबनी: जिले के मधवापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शराब तस्करी की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया. हमले में एक एएसआई जख्मी हुआ है. पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 3 को गिरफ्तार किया है. घटना मधवापुर थाना क्षेत्र की है.

शराब तस्करों के यहां छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला
बताया जा रहा है कि विवेक राम द्वारा शराब तस्करी से संबंधित आवेदन देकर थानाध्यक्ष से शिकायत की गयी थी. आवेदन मिलने पर मधवापुर एसएचओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थाने के एएसआई लालबाबू पासवान महिला पुलिस बल के साथ छापेमारी करने गए, जहां शराब तस्करों ने लाठी-डंडे से पुलिस बल पर हमला कर दिया. हमले में एएसआई लालबाबू पासवान जख्मी हो गए. जख्मी एएसआई का दाहिना हाथ कट गया है और पैर में भी काफी चोटें आई है.

यह भी पढ़े: मधुबनी: सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम चल रहे हैं निजी कोचिंग संस्थान

डीएसपी ने दी मामले पर जानकारी
बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

मधुबनी: जिले के मधवापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शराब तस्करी की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया. हमले में एक एएसआई जख्मी हुआ है. पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 3 को गिरफ्तार किया है. घटना मधवापुर थाना क्षेत्र की है.

शराब तस्करों के यहां छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला
बताया जा रहा है कि विवेक राम द्वारा शराब तस्करी से संबंधित आवेदन देकर थानाध्यक्ष से शिकायत की गयी थी. आवेदन मिलने पर मधवापुर एसएचओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थाने के एएसआई लालबाबू पासवान महिला पुलिस बल के साथ छापेमारी करने गए, जहां शराब तस्करों ने लाठी-डंडे से पुलिस बल पर हमला कर दिया. हमले में एएसआई लालबाबू पासवान जख्मी हो गए. जख्मी एएसआई का दाहिना हाथ कट गया है और पैर में भी काफी चोटें आई है.

यह भी पढ़े: मधुबनी: सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम चल रहे हैं निजी कोचिंग संस्थान

डीएसपी ने दी मामले पर जानकारी
बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.