ETV Bharat / state

Jan Suraj Padyatra in Madhubani: प्रशांत किशोर ने नीतीश और इंडिया गठबंधन पर किया हमला, कहा 'उनकी विचारधारा अलग' - मधुबनी में जन सुराज पदयात्रा

प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा मधुबनी पहुंची. जयनगर में प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला किया. कहा, उनकी विचारधारा अलग-अलग है तो एक कैसे हो सकती है. पढ़ें, विस्तार से.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 10:26 PM IST

मधुबनी: जन सुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने रविवार को जिले के जयनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित I.N.D.I.A गठबंधन पर तीखा हमला किया है. जयनगर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A में जो आपस में खींचतान दिख रही है वो तो होना ही होना है. अलग-अलग जो ईंट होती है, उसे जोड़ने के लिए सीमेंट चाहिए. नेता भी ठीक वैसे ही सीमेंट के जैसा काम करता है जो इनको जोड़कर रखता है.

गठबंधन में तनातनीः I.N.D.I.A गठबंधन ने कोई अपना मिनिमम कॉमन प्रोग्राम शुरू नहीं किया है जिसे जनता समझ पाए. यही वजह है कि आप जो देख रहे हैं जो नीतीश कुमार 2 दिन पहले कह रहे थे कि कांग्रेस सीरियस नहीं है, अखिलेश यादव ने इससे पहले मध्य प्रदेश की घटनाओं पर अपनी राय रखी थी. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा गठबंधन में तनातनी दिखेगी.

एक तरह की विचारधारा जरूरीः कांग्रेस को चुनाव में व्यस्त बताकर 'इंडिया' गठबंधन के भविष्य पर नीतीश कुमार ने जो सवाल उठाये थे, उस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिना किसी नैरेटिव के, बिना किसी विचारधारा के, बिना किसी कार्यक्रम के अलग-अलग दलों के नेताओं को एक साथ बैठा देंगे. वे एक साथ चाय पी सकते हैं, नाश्ता कर सकते हैं, इसके बाद प्रेस वार्ता भी कर सकते हैं, लेकिन उससे जमीन पर कोई असर नहीं हो सकता है.

यूपीए से इंडिया गठबंधन बन गयाः प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 2 सालों से मैं बता रहा था कि नेताओं के साथ बैठ जाने से गठबंधन की ताकत नहीं बनती है. अगर आपके पास नैरेटिव नहीं है और जमीन पर जनता से जुड़ने के लिए मुद्दे नहीं हैं तो आपको राजनीतिक सफलता नहीं मिल सकती है. I.N.D.I.A जो गठबंधन बना है उसमें पिछले 4 महीने से इनकी उपलब्धि क्या है? पिछले 4 महीनों में ये दल 3 बार मिले हैं और अपना नाम UPA से बदल कर I.N.D.I.A कर दिया है.

मधुबनी: जन सुराज पदयात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने रविवार को जिले के जयनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित I.N.D.I.A गठबंधन पर तीखा हमला किया है. जयनगर में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A में जो आपस में खींचतान दिख रही है वो तो होना ही होना है. अलग-अलग जो ईंट होती है, उसे जोड़ने के लिए सीमेंट चाहिए. नेता भी ठीक वैसे ही सीमेंट के जैसा काम करता है जो इनको जोड़कर रखता है.

गठबंधन में तनातनीः I.N.D.I.A गठबंधन ने कोई अपना मिनिमम कॉमन प्रोग्राम शुरू नहीं किया है जिसे जनता समझ पाए. यही वजह है कि आप जो देख रहे हैं जो नीतीश कुमार 2 दिन पहले कह रहे थे कि कांग्रेस सीरियस नहीं है, अखिलेश यादव ने इससे पहले मध्य प्रदेश की घटनाओं पर अपनी राय रखी थी. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा गठबंधन में तनातनी दिखेगी.

एक तरह की विचारधारा जरूरीः कांग्रेस को चुनाव में व्यस्त बताकर 'इंडिया' गठबंधन के भविष्य पर नीतीश कुमार ने जो सवाल उठाये थे, उस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिना किसी नैरेटिव के, बिना किसी विचारधारा के, बिना किसी कार्यक्रम के अलग-अलग दलों के नेताओं को एक साथ बैठा देंगे. वे एक साथ चाय पी सकते हैं, नाश्ता कर सकते हैं, इसके बाद प्रेस वार्ता भी कर सकते हैं, लेकिन उससे जमीन पर कोई असर नहीं हो सकता है.

यूपीए से इंडिया गठबंधन बन गयाः प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 2 सालों से मैं बता रहा था कि नेताओं के साथ बैठ जाने से गठबंधन की ताकत नहीं बनती है. अगर आपके पास नैरेटिव नहीं है और जमीन पर जनता से जुड़ने के लिए मुद्दे नहीं हैं तो आपको राजनीतिक सफलता नहीं मिल सकती है. I.N.D.I.A जो गठबंधन बना है उसमें पिछले 4 महीने से इनकी उपलब्धि क्या है? पिछले 4 महीनों में ये दल 3 बार मिले हैं और अपना नाम UPA से बदल कर I.N.D.I.A कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor : पीके ने तय की लोकसभा चुनाव में जन सुराज की भूमिका, लिया ये बड़ा फैसला

इसे भी पढ़ेंः Prashant Kishor: 'उपचुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी अपना उम्मीदवार उतारेगा जन सुराज', PK का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.