मधुबनी: झंझारपुर सिविल कोर्ट (Jhanjharpur Civil Court) के एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) के साथ मारपीट के मामले की उच्चस्तरीय जांच (High Level Inquiry) जारी है. रविवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार, आईजी अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी अमित कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने करीब 6 घंटे तक लोगों से पूछताछ की. सोमवार को भी इस मामले में अलग-अलग लोगों से पूछताछ होगी.
ये भी पढ़ें: मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज
18 नवंबर को एडीजे अविनाश कुमार के साथ हुई मारपीट के मामले में अधिकारियों ने झंझारपुर आईबी के बंद कमरे में तमाम लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की. दिन के 1 बजकर 20 मिनट से जांच शुरू की गई, जो करीब 6 घंटे तक 7 बजे तक बारी-बारी से पूछताछ की गई है.
अधिवक्ता संघ के महासचिव धीरेंद्र कुमार, बार कॉन्सिल के उपाध्यक्ष अरुण झा, सदस्य बलराम साह, हरेराम रॉय, एडिशनल पीपी देव शंकर झा, इंद्र कांत प्रसाद, वकील कृष्ण देव महतो, डॉ. मिथिलेश मंडल, हरिमोहन लाल दास, ललन कुमार झा, विपिन कुमार और सदन वर्णवाल से गहन पूछताछ की गई. साथ ही नगर पंचायत के जेई दीपक राज से भी पूछताछ की गई है. करीब 6 घंटे पूछताछ हुई.
आईजी अजिताभ कुमार ने बताया हमें अपनी एक रिपोर्ट बनानी है, जिसमें सभी पक्षों से जानकारी लेनी है. फिर एक प्राइमरी रिपोर्ट बनानी है. जो भी हुआ है, उसका जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार कर अपने वरीय अधिकारी को भेजना है. उन्होंने कहा कि सभी पक्षों से जानकारी ली जा रही है.
आईजी ने कहा कि लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है. जिसमें दो तीन वकील, मेडिकल ऑफिसर, एडिशनल पीपी, स्थानीय पुलिस ऑफिसर और सिविल कोर्ट में ड्यूटी में तैनात सिपाही से पूछताछ की गई. साथ ही उन्होंने बताया एडीजे साहब और जुडिशल से बात करेंगे. छुट्टी होने वजह से वे लोग नहीं आए थे.
ये भी पढ़ें: मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: पुलिस एसोसिएशन ने ADJ अविनाश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त डॉ. मनीष कुमार ने बताया जांच अभी चल रही है. सोमवार को भी पूछताछ जारी रहेगी. अभी जांच के बारे में नहीं बता सकते. जांच पूरी होने दीजिए. जांच का मतलब ही होता है दूध का दूध और पानी का पानी. बिंदुवार जांच की जा रही है.
आपको बताएं कि झंझारपुर एडीजे अविनाश कुमार के चेंबर में घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण और एएसआई अभिमन्यु कुमार शर्मा ने घुसकर उन पर पिस्तौल तान दिया था और मारपीट की थी. कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने उनकी जान बचाई. आरोप है कि उस दिन लगभग सवा दो बजे थानेदार गोपाल और एएसआई अभिमन्यु एडीजे के कक्ष में घुस गए. वहां आते ही जज साहब को कहने लगे, 'तुम्हारी हैसियत कैसे हो गई कि तुम हमलोगों को बुलाते हो. तुमको हम एडीजे नहीं मानते. अभिमन्यु एडीजे के साथ मारपीट करने लगा और गोपाल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा'. इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल दोनों पुलिस अधिकारियों का डीएमसीएच दरभंगा में इलाज रहा है.
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप