मधुबनीः जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर आधे-अधूरे काम किए गए हैं. ताजा मामला महीनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 महादलित बस्ती का है. जहां 3 साल पहले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया था. लेकिन आज तक भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है.
आधे-अधूरे काम
वार्ड नंबर 13 महादलित बस्ती में दो टोले मिलाकर 50 घर हैं. स्थानीय विधायक गुलाब यादव अपने ऐच्छिक कोष से करीब तीन लाख रुपए की लागत से एक सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया था. ग्रामीण रामचंद्र राम ने बताया कि दालान बनाने की बात कही गई थी. लेकिन आधे अधूरे काम कर इसे बीच में ही छोड़ दिया गया और इसके लिए न ठेकेदार और न कोई अधिकारी आते हैं.
दम तोड़ती नजर आ रही योजनाएं
जिले में योजना के समापन में अधिकारी और एजेंसी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. जिससे कई योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है. स्थानीय लोग कई बार विधायक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. समुदायिक भवन का काम पूरा नहीं हो रहा है. जिसके बाद अब भवन के आगे में नल-जल योजना के तहत टंकी लगाई जा रही है.
प्रशासन की लापरवाही
बता दें कि सरकार योजनाओं की घोषणा तो कर देती है. लेकिन कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही की वजह से लोगों तक उसका लाभ नहीं पहुंच पाता है. जिससे लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ती हैं.