मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Madhubani) में गरीबों को मिलने वाले अनाज (Grain) की कालाबाजारी (Black Marketing) थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर केके आटा चक्की मिल के गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में गेहूं और चावल की बोरी जब्त की है.
ये भी पढ़ें: UP से बिहार लाया जा रहा था कालाबाजारी का अवैध यूरिया, ट्रैक्टर के साथ चालक गिरफ्तार
झंझारपुर के एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी (SDM Shailesh Kumar Choudhary) के आदेश पर टीम ने मधुबनी जिले के अररिया संग्राम ओपी थाना क्षेत्र के तुलापतगंज बाजार स्थित केके आटा चक्की मिल के गोदाम में छापेमारी की गई. हालांकि टीम जब पहुंची तभी दुकान बंद थी. तत्काल वहीं से संबंधित दुकानदार को फोन लगाकर फौरना आने को कहा गया.
दुकानदार शंभू प्रसाद के नहीं आने पर बांस के घेरावे और ताले को तोड़कर जब्ती की कार्रवाई की गई. एमओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस दौरान 69 बोरी गेहूं और 96 बोरी चावल जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें: 'खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रखी जा रही नजर, अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों से पूछेंगे कीमत'
गेहूं के एक बोरा और चावल के तीन बोरे को छोड़कर सभी बोरियों पर हाथ से सिलाई की गई थी. चावल की जब्त 96 बोरियों में 28 बोरी चावल प्लास्टिक के बोरी में पैक थी. अन्य सभी जूट की बोरियां थी.
एमओ सुजीत कुमार ने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. यह अनाज सरकारी अनुदानित अनाज था. जिसे कालाबाजारी की नीयत से अवैध भंडारण कर रखा गया था. जब्त अनाज बगल को एक डीलर सिराज अहमद खान के जिम्मे रात में ही सौंप दिया गया था.
अररिया संग्राम थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहनी ने बताया कि एमओ द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. फिलहाल अनाज को जब्त किया गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.