मधुबनी: कोरोना महामारी ने दुनिया भर में लोगों की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर रखा है. लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है. इसका ज्यादा असर गरीब तबकों के लोगों में देखा जा रहा है. कोरोना के कारण रोजगार छिन गए, अब उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई है.
हालांकि, सरकार पीडीएस के तहत लोगों को अनाज मुहैया करवा रही है. लेकिन, वो नाकाफी साबित हो रहा है. ऐसे में राजनगर प्रखंड के रांटी पंचायत की संस्था 'ग्राम विकास परिषद' इनकी मदद के लिए आगे आई है. यह संंस्था सैकड़ों लोगों को इस संकट की घड़ी में राशन मुहैया करा रही है.
![मधुबनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-mad-01-ek-sanstha-ne-garibon-ko-diya-rashan_25052020090912_2505f_1590377952_421.jpg)
'ग्राम विकास परिषद' संस्था कर रही मदद
जिले की संस्था 'ग्राम विकास परिषद' सैकड़ों गरीबों को राशन देकर मानवता की मिसाल पेश कर रही हैं. हालांकि, राज्य सरकार भी गरीब लोगों को हर महीने राशन दे रही है. लेकिन, फिर भी लोगों में भुखमरी की नौबत है. खासकर वैसे लोग जो दूसरे राज्यों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, उनके सामने और विकट समस्या खाने को लेकर खड़ी हो गई है. न उनके पास पैसे हैं, न ही अनाज. ऐसे में यह यह संस्था उनके लिए काफी मददगार साबित हो रही है.
![मधुबनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-mad-01-ek-sanstha-ne-garibon-ko-diya-rashan_25052020090912_2505f_1590377952_512.jpg)
जरूरतमंदों के बीच बांटा जा रहा राशन
ग्राम विकास परिषद सैकड़ों लोगों के लिये राशन मुहैया करा रहा है. राजनगर प्रखंड के रांटी पंचायत में गरीब तबके लोगों के बीच यह मसीहा के रूप में काम कर रहा है. जरूरतमंदों के बीच राशन बांटकर संस्था मानवता का परिचय दे रही है. इस प्रयास से कई गरीब परिवारों के घर के चूल्हे जलने लगे हैं. ऐसे में लोग इन्हें दिल से दुआ दे रहे हैं. इसके अलावा राज्य सरकार भी अनाज मुहैया करा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि अब कुछ दिनों तक इन्हें राशन की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. सरकार भी इसको लेकर गंभीर है.