ETV Bharat / state

मधुबनी: जहानिया मजार दरगाह पर लगता है 'अंधविश्वास' का मेला, भूत भगाने दूर-दूर से आते हैं लोग

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:04 AM IST

लोगों का मानना है कि इस मजार पर जो भी कुछ मन्नत मांगता है, वो जरूर पूरी होती है. यहां पर कबूतर, मुर्गा और बकड़े की बलि चढ़ायी जाती है.

Ghost fair in Madhubani

मधुबनी: जिले के झंझारपुर अनुमंडल के ताजपुर अलपुरा गांव स्थित जहानिया मजार दरगाह पर इन दिनों भूतों का मेला लगा हुआ है. आधुनिकता के इस दौर में भी यहां पर लोग मजार के मौलवी से भूत भगवाने के लिए आते हैं. अंधविश्वास के इस मेले को देखने के लिए राज्य के कई जिलों के अलावा दूसरे प्रदेश के लोग भी आते हैं.

madhubani news
मजार पर आये लोग

'यहां होती है मन्नत पूरी'
लोगों का मानना है कि इस मजार पर जो भी कुछ मन्नत मांगता है, वो जरूर पूरी होती है. यहां पर कबूतर, मुर्गा और बकड़े की बलि चढ़ायी जाती है. यहां आने वाले लोगों को विश्वास है कि इस जगह पर भूत, पिशाच और जिन्न की बाधा से लोगों को मुक्ति मिलती है. यहां पर फकीर, तांत्रिक और बाबा तंत्र विद्या से लोगों को ठीक कर देते हैं.

भूतों के मेला में उपस्थित लोग

कई सालों से चली आ रही है परंपरा
इस मजार के मौलवी मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि इस जगह पर भूत भगाने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है. मुझे नहीं पता कि कब से यह परंपरा चल रही है. लेकिन यहां आने वाले लोगों की हर मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मजार के पास बने तालाब में स्नान कर लोग स्वच्छ हो जाते हैं और फिर बाबा से मन्नत मांगने उनके मजार पर जाते हैं.

madhubani news
मेला में उपस्थित जिला प्रशासन

वहीं, मेले को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी तैनाती रहती है.

मधुबनी: जिले के झंझारपुर अनुमंडल के ताजपुर अलपुरा गांव स्थित जहानिया मजार दरगाह पर इन दिनों भूतों का मेला लगा हुआ है. आधुनिकता के इस दौर में भी यहां पर लोग मजार के मौलवी से भूत भगवाने के लिए आते हैं. अंधविश्वास के इस मेले को देखने के लिए राज्य के कई जिलों के अलावा दूसरे प्रदेश के लोग भी आते हैं.

madhubani news
मजार पर आये लोग

'यहां होती है मन्नत पूरी'
लोगों का मानना है कि इस मजार पर जो भी कुछ मन्नत मांगता है, वो जरूर पूरी होती है. यहां पर कबूतर, मुर्गा और बकड़े की बलि चढ़ायी जाती है. यहां आने वाले लोगों को विश्वास है कि इस जगह पर भूत, पिशाच और जिन्न की बाधा से लोगों को मुक्ति मिलती है. यहां पर फकीर, तांत्रिक और बाबा तंत्र विद्या से लोगों को ठीक कर देते हैं.

भूतों के मेला में उपस्थित लोग

कई सालों से चली आ रही है परंपरा
इस मजार के मौलवी मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि इस जगह पर भूत भगाने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है. मुझे नहीं पता कि कब से यह परंपरा चल रही है. लेकिन यहां आने वाले लोगों की हर मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मजार के पास बने तालाब में स्नान कर लोग स्वच्छ हो जाते हैं और फिर बाबा से मन्नत मांगने उनके मजार पर जाते हैं.

madhubani news
मेला में उपस्थित जिला प्रशासन

वहीं, मेले को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी तैनाती रहती है.

Intro:Body:मधुबनी
मधुबनी जिला मे इन दिनो भूतो का मेला लगा हुआ है ,जी हाँ सही सुना आपने भूतो का मेला ! यह मेला मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के ताजपुर अलपुरा गाँव जहानिया मजार दरगाह की है!यहाँ जितने भी लोग मौजूद है वो सभी मौलवी से भूत भगवाने आये है हजारो की संख्या मे लोग पहुँचते है कोई रोने वाला भूत है तो कोई हँसने बाला भूत है तो कोई नाचने बाला भूत है तो कोई मौन भूत है !यहाँ तरह तरह के भूत है ,सारे भूतो को मौलवी चुटकी मे वश मे कर लेता है यहाँ खास तरह के मंत्रो से भूतो को भगाया जाता है!लोगो का भी यही मानता है । कहते है यहाँ देश के कई राज्यो झारखंड ,मुंबई ,कलकता ,चेन्नई के अलावे नेपाल बंगालदेश अफगानिस्तान आदि जगहो से लोग भूत भगवाने आते है! एेसी मान्यता है कि नि:संतान लोग संतान की चाह को लेकर पहुँचते है जो मन्नत मांगते है बाबा उसकी मन्नत पूरा करते है लोग कबूतर मुगाँ खस्सी का बलि चढ़ाते है यह सिलसिला कई सालो से चल रहा है !भूत प्रेतों की बात और मौलवी की मंत्र की हकीकत क्या है हमे पता नही पर यहाँ हजारो की भीड़ तो यहाँ के प्रति आस्था बयाँ कर रही है! लोग सबेरे आते हैं तालाब में स्नान कर बाबा के मजार पर सर झुकाते है।
> > बाईट मो.शहाबुद्दीनस्थानीय मौलबी
राज कुमार झा,मधुबनी

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.